अब नई टाटा नेक्सॉन CNG आपको मिलेगी किफायती कीमत और इतने बढ़िया EMI प्लान पर

टाटा नेक्सॉन CNG

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में जब भी बात ऐसी कार मैन्युफैक्चरर की करी जाती है जो किफायती कीमत पे सबसे बढ़िया फीचर और सेफ्टी लाके दे। तो टाटा मोटर को हमेशा ही याद किया जाता है। टाटा मोटर भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग मल्टीनेशनल ऑटोमोबाइल कंपनी है। ये कंपनी असल में टाटा ग्रुप की ही सब्सिडरी कंपनी है। इस वक्त भारतीय ग्राहकों और ऑटोमोबाइल उत्साहियों के बिच टाटा की नेक्सॉन CNG बहुत चर्चा में है।

टाटा की नेक्सॉन CNG असल में इनोवेशन और क्वालिटी के प्रति टाटा कंपनी के कमिटमेंट को दिखाती है। इस कार में आपको आकर्षक डिज़ाइन, बेहतरीन टेक्नोलॉजी और पावरफुल इको फ्रेंडली परफॉरमेंस का मेल देखने को मिल जाता है। अगर आप भी इस वक्त अपने लिए एक नई CNG SUV खरीदने का सोच रहे है। तो आपके लिए टाटा मोटर की ये कार एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

टाटा नेक्सॉन CNG
टाटा नेक्सॉन CNG

टाटा नेक्सॉन CNG में आपको कंटेम्पररी एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। ये कार अपने पेट्रोल या डीजल वैरिएंट जैसा ही डिज़ाइन लाती है। ये कार शार्प और एग्रेसिव बॉडी लाइन के साथ आती है। इसमें आपको बोल्ड बम्पर और स्प्लिट LED हेडलाइट देखने को मिल जाती है जो इस कार को स्पोर्टी लुक देती है। इसके अलावा टाटा की नेक्सॉन CNG में सिग्नेचर LED डे टाइम रनिंग लाइट भी देखने को मिल जाती है। ये कार 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर साथ लाती है।

दमदार परफॉरमेंस

टाटा नेक्सॉन CNG
टाटा नेक्सॉन CNG

टाटा की नेक्सॉन CNG में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। ये कार 1.2 लीटर का तीन सिलिंडर वाला टर्बो चार्ज इंजन इस्तेमाल करती है। इस पावरफुल इंजन के कारण इसमें आपको 100 hp की पावर और 170 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। साथ ही ये कार 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आती है। इस कार में आगे चलके हलाकि AMT गियरबॉक्स मिलने की भी उम्मीद की जा रही है। टाटा नेक्सॉन CNG मत्र 13.97 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है ।

विशेषताविवरण
इंजन1.2 लीटर, तीन सिलिंडर, टर्बो चार्ज इंजन
पावर100 hp
टार्क170 Nm
गियरबॉक्स6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स
0-100 kmph 13.97 सेकंड

क्या है कीमत

टाटा नेक्सॉन CNG भारत के अंदर अपने खंड की सभी CNG SUVs में सबसे बढ़िया विकल्प है। टाटा मोटर भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। अपनी इस कार के साथ भी टाटा मोटर ने ऐसा ही किया है । टाटा नेक्सॉन CNG भारत के अंदर मत्र ₹8.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹14.59 लाख रुपए एक्स शौरू तक जाती है।

वैरिएंटकीमत (₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
Tata Nexon CNG Smart₹8,99,000₹1,79,800₹15,105
Tata Nexon CNG Smart +₹9,69,000₹1,93,800₹16,281
Tata Nexon CNG Smart + S₹9,99,000₹1,99,800₹16,785
Tata Nexon CNG Pure₹10,69,000₹2,13,800₹17,961
Tata Nexon CNG Pure S₹10,99,000₹2,19,800₹18,465
Tata Nexon CNG Creative₹11,69,000₹2,33,800₹19,641
Tata Nexon CNG Creative +₹12,19,000₹2,43,800₹20,481
Tata Nexon CNG Fearless + PS₹14,59,000₹2,91,800₹24,513

Leave a Comment