अब आल व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ लांच हो सकती है नई टाटा Harrier इलेक्ट्रिक
टाटा मोटर एक जानी मानी और लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है । ये कंपनी दुनिया भर में अपनी गाड़ियों की बिल्ड क्वालिटी व् रिलायबिलिटी के लिए जानी जाती है । भारत के अंदर इस कंपनी की गाड़ियों को ग्राहकों दवारा इसलिए पसंद किया जाता है क्युकी इनमे आपको किफायती कीमत पे सबसे बढ़िया सेफ्टी फीचर और रेटिंग देखने को मिल जाती है। इस वक्त भारतीय ग्राहक और ऑटोमोबाइल उत्साही टाटा मोटर की नई आने वाली इलेक्ट्रिक कार को लेके बहुत उत्सुक है।
इस इलेक्ट्रिक कार का नाम टाटा हरियर EV होगा। ये कार असल में टाटा की लोकप्रिय और प्रीमियम SUV हरियर का ही एक इलेक्ट्रिक अवतार होगी। अगर आप भी आने वाले समय में अपने लिए एक नई और पावरफुल इलेक्ट्रिक SUV खरीदने का सोच रहे है। एक ऐसी EV जो रिलाएबल परफॉरमेंस और अच्छी सेफ्टी के साथ आये । तो आपके लिए TVS मोटर की नई आने वाली हरियर EV एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये कार भारत के अंदर इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन

टाटा हरियर EV में आपको बोल्ड और फ्यूचरिस्टिक एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। ये कार मजबूत स्टान्स के साथ आती है। इस कार में आपको स्ट्रीम लाइन फ्रंट ग्रिल देखने को मिल जाती है। जो इस कार में एयरोडायनामिक को बढ़ती है और साथ ही कार की एफिशिएंसी भी बेहतर करती है। इस कार में आपको नई LED लाइटिंग भी देखने को मिल जाती है। हरियर EV सिग्नेचर डे टाइम रनिंग लाइट के साथ आती है। ये लाइटिंग इस कार को एलिगेंट और आधुनिक लुक देती है।
दमदार परफॉरमेंस

नई आने वाली टाटा हरियर EV में आपको पावर और परफॉरमेंस में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलेगी। इस कार की परफॉरमेंस को लेके अभी तक कंपनी दवारा कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार में आपको दो इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाएगी। हर एक एक्सल पे एक मोटर। ये कार AWD कॉन्फ़िगरेशन में आएगी। इस कार को Gen2 आर्किटेक्चर पे बनाया जायेगा। इसकी बैटरी या रेंज को लेके अभी जानकारी मजूद नहीं है। अभी तक टाटा मोटर ने इसकी मोटर व बैटरी की डिटेल के बारे में कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है।
क्या होगी कीमत
टाटा मोटर की नई आने वाली हरियर EV को लेके भारतीय मार्किट में बहुत उत्सुकता बानी हुई है। इस कार का इंतज़ार सभी बेसब्री से कर रहे है। टाटा कंपनी ने अभी तक हरियर EV की कीमत को लेके या लांच तिथि को लेके कोई भी जानकारी नहीं दी है। लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार टाटा हरियर EV जल्द ही भारत में लांच कर दी जाएगी। इस कार की कीमत मत्र ₹24 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹28 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाएगी। अभी तक ब्रांड ने इस इलेक्ट्रिक गाडी की कीमत और लांच को लेकर अनाउंसमेंट नहीं की है।