Fastag को लेकर आई बड़ी अपडेट, 5 साल से पुराने Fastag को होगा हटाना
आज 1 अगस्त 2024 से Fastag के नए नियम आ गए हैं जिसमे Fastag ओनर व प्रोवाइडर दोनों को अब सम्भलना होगा। Fastag एक सबसे जरुरी टैग है जो आपके रोजाना की ड्राइविंग में काम आने वाला है। Fastag से आपका लम्बा सफर आसान व किफायती होता है व साथ में ये आपका काफी समय भी बचाता है। Fastag को लेकर काफी नए नए अपडेट आते हैं रहते हैं जैसे हल ही में KYC और Fastag चिपकाने का नियम आता था। अब इनके बाद नेशनल पेमेंट कोर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया ने नया नियम निकाला जो 1 अगस्त 2024 से शुरू हो रहा है। NPCI ने इलेक्ट्रॉनिक टोल्लिंग सिस्टम को शुरू किया जिसके बाद अब आपका और भी ज्यादा समय बच सकेगा।
ये नया नियम खास उन लोगों के लिए है जिनकी गाड़ियों पर Fastag 3 साल या उस से पुराना है। लेकिन जिनका Fastag अभी हल ही में या 3 साल से नया है उनको भी ये एक बार चेक करना होगा की आपकी KYC और दी गई सभी जानकारी सही है या नहीं। अगर आपके Fastag के साथ कोई भी इस प्रकार की समस्या आई तो आप टोल पार नहीं कर पाएंगे और आपको नगद भुगतान करना होगा जो की टोल की फी से दुगना होने वाला है।
नई गाडी पर मिलेगा 90 दिन का समय
जिन लोगों को गाड़ियों पर तीन से पांच साल पुराना Fastag है उनकी इसे पूरी तरह से निकालना होगा व नए Fastag के लिए अप्लाई करना पड़ेगा। नए फास्टैग में आपकी पूरी व नई KYC होगी जिस से ये अपडेटेड रहेगा। आपको अपनी KYC अक्टूबर 31 से पहले करनी होगी वरना उसके बाद आपका फास्टैग काम करना बंद कर देगा और आपको कुछ समस्या का सामना करना होगा। इसके आलावा सभी फास्टैग गाडी के चैसिस नंबर (VIN) और R/C के साथ कनेक्ट होने चाइये। जिन लोगों ने नई गाडी खरीदी है उनको 90 दिन का समय मिलेगा इन डिटेल को लिंक करने के लिए।
जो फास्टैग प्रोवाइडर हैं उनके लिए अपडेट आया है की इन्हे अपने डेटाबेस को अपडेट करना है व वेरीफाई भी करवाना है। इस डेटाबेस में पूरी तरह से सही जानकारी व क्लियर/साफ़ फोटो होने चाइये व्हीकल के फ्रंट व साइड फेस के। जो लोग नए फास्टैग ले रहे हैं जो इसे अपने मोबाइल नंबर से कनेक्ट जरूर रखें ज्यादा बढ़िया तरीके से कनेक्टेड रहने के लिए।
यह भी देखिए: 65km/l माइलेज के साथ TVS की पावरफुल मोटरसाइकिल अब मिलेगी आसान EMI पर