MG Hector का नया मॉडल हुआ लांच, जानिए आकर्षक ऑफर व कीमत

MG की नई हेक्टर प्लस फेसलिफ्ट

MG मोटर असल में चीन की जानी मानी शंघाई ऑटोमोटिव इंडस्ट्री कारपोरेशन की ही एक सब्सिडियरी कंपनी है। MG मोटर ने पिछले कुछ सालो में खुद को भारत के अंदर एक मजबूत कन्टेंडर के रूप में खड़ा कर लिया है। MG की हेक्टर प्लस एक 7 सीटर वैरिएंट है MG की सबसे ज्यादा लोकप्रिय कार हेक्टर का। MG की हेक्टर प्लस को अभी हाल ही में एक नए फेसलिफ्ट अपडेट देके लांच किया गया है। इस अपडेट से अब हेक्टर प्लस का डिज़ाइन और फीचर पहले से भी ज्यादा बेहतर हो गए है। आइये जानते है की क्यों है ये कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

MG Hector
MG Hector

MG की हेक्टर प्लस फेसलिफ्ट में आपको नए डिज़ाइन का फ्रंट देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको पहले से भी ज्यादा बोल्ड और कंटेम्पररी एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको प्रोमिनेन्ट ग्रिल देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको स्लीक LED DRLs और प्रोजेक्टर हेडलैंप भी देखने को मिल जाते है । इस कार के एक्सटेरियर पेंट शेड में भी दियुं ब्राउन नमक एक रंग को जोड़ा गया है ।

इस कार में आपको नए डिज़ाइन की टेल लाइट भी दी गई है, जो की इस कार के रियर को एक फ्रेशनेस का टच देती है। इस कार में आपको केबिन के अंदर वाइट और ब्लैक थीम का इंटीरियर क्रोम के एलिमेंट के साथ देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको स्पेसियस इंटीरियर दिया गया है, जो की बढ़िया लेगरूम और हेडरूम स्पेस के साथ आता है। इसके अलावा इस कार में आपको कई सारे मॉडर्न फीचर जैसे 360 डिग्री कैमरा, इंटरनेट इनसाइड, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आतियादी देखने को मिल जाते है, जो की इस कार में कम्फर्ट और कन्वेंस को बड़ा देते है।

दमदार परफॉरमेंस

MG हेक्टर प्लस फेसलिफ्ट में आपको 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, इसके अलावा इस कार में आपको 2 लीटर के डीजल इंजन का विकल्प भी दिया गया है। इस कार में आपको 143 hp की पावर और 250 nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। वही इस कार के डीजल इंजन में आपको 170 hp की पावर और 350 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको दोनों ही इंजन में 6 स्पीड का आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है।

इंजनपावरपीक टार्कट्रांसमिशन
1.5 लीटर पेट्रोल143 hp250 Nm6 स्पीड ऑटोमेटिक
2 लीटर डीजल170 hp350 Nm6 स्पीड ऑटोमेटिक

किफायती कीमत

MG की हेक्टर प्लस फेसलिफ्ट भारत के अंदर एक बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच की गई है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹17 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती ही, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹22.88 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस कार में आपको स्टाइलिश डिज़ाइन, फीचर रिच इंटीरियर और पावरफुल पॉवरट्रेन का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। अगर आप आपके लिए एक नई कार लेने का सोच रहे है, तो यह कार आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

वैरिएंटEMI (₹) (60 महीने के लिए @ 9% ब्याज दर)डाउनपेमेंट (₹ लाख) (एक्स-शोरूम मूल्य का 15%)
स्टाइल (डीजल)34,4662.55
शार्प (डीजल)36,3182.70
शाइन (डीजल)39,2702.92
सैवी (डीजल)42,2223.15
स्टाइल (पेट्रोल)36,3182.70
शार्प (पेट्रोल)38,1662.85
शाइन (पेट्रोल)41,0143.07
सैवी (पेट्रोल)44,0623.30

यह भी देखिए: TVS Jupiter 125 स्कूटर अब मिलेगी इतने सस्ते EMI प्लान पर

Leave a Comment