अब केवल ₹4.99 लाख की कीमत पर मिलेगी नई MG कॉमेट इलेक्ट्रिक, देगी 230Km की रेंज

MG कॉमेट इलेक्ट्रिक में मिलेगी 230Km की लम्बी रेंज

MG मोटर भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। ये कार कंपनी भारतीय मार्किट में बहुत पसंद किया जाता है। भारत के अंदर इस कंपनी को इनकी गाड़ियों में एडवांस टेक्नोलॉजी देने के लिए पसंद किया जाता है। इस वक्त भारत में इस कंपनी की MG कॉमेट EV सभी ऑटोमोबाइल एंथोसिएस्ट और ग्राहकों के बिच में बहुत चर्चा में है। MG मोटर की ये कार अपने कॉम्पैक्ट डिज़ाइन और इको फ्रेंडली परफॉरमेंस के लिए बहुत पसंद की जा रही है। ये कार MG के इलेक्ट्रिक लाइनअप में एक एंट्री लेवल कार है। आइये जानते है की क्यों है MG कॉमेट EV भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

4 36
MG कॉमेट EV

नई MG कॉमेट EV में आपको अनोखा डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये कार क्विर्की और मॉडर्न एस्थेटिक के साथ आती है। इस कार में आपको तरडशनल कॉम्पैक्ट कार जैसा डिज़ाइन नहीं मिलता है । बल्कि ये कार बोक्सी स्ट्रक्चर के साथ आती है। जिसके कारण इस कार में आपको बढ़िया इंटीरियर स्पेस देखने को मिल जाता है। इस कार के एक्सटेरियर में आपको कंटेम्पररी स्टाइलिंग एलिमेंट देखने को मिलते है। ये कार स्लीक LED हेडलाइट और लाइट बार के साथ आती है।

इसके अलावा MG मोटर ने अपनी इस कार को अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया है। इस कार में आपको 10.25 इंच की ड्यूल स्क्रीन देखने को मिल जाती है। जिसमे से एक स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम का काम करती है और दूसरी स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का। MG कॉमेट EV में सेफ्टी के लिए रिवर्स पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल और रियर डिस्क ब्रेक जैसे फीचर देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

MG कॉमेट EV में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये कार 17.3 kwh की बैटरी के साथ आती है। इस कार में आपको 230 Km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाएगी। ये पावरफुल मोटर MG कॉमेट में 42 PS की पावर और 110 Nm का पीक टार्क पैदा करेगी। MG की ये कार फ़ास्ट चार्जिंग के मदद से मत्र 3.5 घंटे में 0 से 100% तक पूरी चार्ज हो पायेगी।

फीचरविवरण
बैटरी क्षमता17.3 kWh
रेंज (सिंगल चार्ज पर)230 km
मोटर पावर42 PS
पीक टॉर्क110 Nm
फास्ट चार्जिंग समय (0 से 100% तक)3.5 घंटे

क्या होगी कीमत

MG कॉमेट EV इस वक्त भारत के अंदर सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार में से एक है। ये इलेक्ट्रिक हैचबैक कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के चलते भी स्पेसियस केबिन साथ लाती है। MG मोटर ने भारतीय मार्किट में हमेशा से ही अपनी हर कार को बहुत ही किफायती कीमत पे लांच किया है। Comet EV को भी MG ने भारतीय मार्किट में बहुत ही आकर्षक और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत मत्र ₹6.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹9.53 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्य (₹)डाउन पेमेंट (₹)EMI (₹)
Comet EV Exclusive6,99,0001,39,80013,685
Comet EV Excite7,98,0001,59,60015,405
Comet EV Excite FC 8,45,0001,69,00016,402
Comet EV Executive9,00,0001,80,00017,365
Comet EV Exclusive FC9,37,0001,87,40017,963
Comet EV 100 Year Limited Edition9,53,0001,90,60018,315

Leave a Comment