घर लाएं Maruti Fronx केवल ₹1.50 लाख रुपए भर कर, जानिए पूरा EMI प्लान

मारुती सुजुकी फ्रांस

मारुती सुजुकी भारत के अंदर एक जानी मानी और सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी 1981 से भारतीय मार्किट में अपनी गाड़ियों को लांच करती आरही है। इस कंपनी की गाड़ियों को उनकी फ्यूल एफिशिएंसी और किफायती कीमत के चलते बहुत ही पसंद किया जाता है । भारत के अंदर इस वक्त मारुती सुजुकी की एक कार बहुत ही चर्चा में है। इस कार का नाम मारुती सुजुकी फ्रांस है।

ये कार भारत के अंदर अपने अनोखे डिज़ाइन और फीचर के चलते इतनी पसंद की जा रही है। इसमें आपको परफॉरमेंस और फ्यूल एफिशिएंसी का बढ़िया बैलेंस भी देखने को मिल जाता है। अगर आप भी इस समय अपने लिए भारत के अंदर एक किफायती लेकिन बढ़िया परफॉरमेंस और आकर्षक डिज़ाइन वाली क्रॉसओवर SUV की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए मारुती सुजुकी की ये नई फ्रांस SUV एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

3 3
फ्रांस

नई मारुती सुजुकी फ्रांस में आपको आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में फंक्शनल लेकिन मॉडर्न एस्थेटिक देता है। ये कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर SUV में आपको बोल्ड फ्रंट देखने को मिल जाता है, जो की अनोखी NEXWave ग्रिल और शार्प LED हेडलाइट के साथ आता है। इस कार में आपको रोबस्ट और कॉंफिडेंट रोड प्रजेंस देखने को मिल जाती है। इसमें आपको स्पोर्टी बॉडी दी गई है। ये कार LED टेल लैंप के संग आती है।

दमदार परफॉरमेंस

4 3
फ्रांस

नई मारुती सुजुकी फ्रांस में आपको पावर व् परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का K सीरीज ड्यूल जेट मोटर इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस कार में 88.5 bhp की पावर और 113 Nm का पीक टार्क पैदा करता है । इस कार में आपको 1 लीटर का टर्बो बूस्टरजेट इंजन भी देखने को मिल जाता है। ये इंजन इस कार में 99 bhp की पावर और 147.6 Nm का पीक टार्क पैदा करता है।

इंजन प्रकारइंजन क्षमतापावर (PS)पीक टार्क (Nm)
K सीरीज ड्यूल जेट इंजन1.2 लीटर90 113  
टर्बो बूस्टरजेट इंजन1 लीटर100148 

किफायती कीमत

मारुती सुजुकी की नई फ्रांस भारत के अंदर अपने सेगमेंट में एक बढ़िया विकल्प है। ये कार अपने अनोखे डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर के चलते बहुत ही पसंद की जाती है। भारत के अंदर मारुती सुजुकी ने अपनी फ्रांस को बहुत ही किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹7.51 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹13.04 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (लाख)डाउन पेमेंट (लाख)EMI (मासिक) (₹)
FRONX Sigma7.511.5015,974
FRONX Delta8.381.6817,205
FRONX Sigma CNG8.461.7017,355
FRONX Delta Plus8.781.7618,161
FRONX Delta AMT8.821.7618,278
FRONX Delta Plus Opt8.931.7918,516
FRONX Delta Plus AMT9.221.8419,221
FRONX Delta CNG9.321.8619,404
FRONX Delta Plus Opt AMT9.381.8719,538
FRONX Delta Plus Turbo9.721.9420,322
FRONX Zeta Turbo10.552.1121,716
FRONX Alpha Turbo11.472.2923,189
FRONX Alpha Turbo DT11.632.3223,435
FRONX Zeta Turbo AT11.962.3923,895
FRONX Alpha Turbo AT12.882.5825,233
FRONX Alpha Turbo DT AT13.042.6125,458

Leave a Comment