जानिए नई मारुती सुजुकी डिजायर के सभी वैरिएंट की ऑन-रोड कीमत व पूरा EMI प्लान

नई मारुती सुजुकी डिजायर में मिले सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर और ग्लोबल NCAP में 5-स्टार सेफ्टी

मारुती सुजुकी ने हल ही में अपनी नई डिजायर का नया फेसलिफ्ट मॉडल लांच किया जिसको अब पूरी तरह से बदल दिया गया है। गाडी को नया डिज़ाइन, नया इंजन और तगड़े फीचर दिए गया जिसके बाद ये एक प्रीमियम कॉम्पैक्ट सेडान बन चुकी है। इस गाडी को पहली बार ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार की सेफ्टी रेटिंग दी गई। ये मारुती सुजुकी के इतिहास में पहली बार हो रहा है की किसी गाडी को ग्लोबल NCAP में पुरे 5-स्टार की सेफ्टी रेटिंग दी गई हो। इस क्रैश टेस्ट के रिजल्ट के बाद डिजायर की काफी चर्चा हुई व लोगों ने इसे काफी पसंद किया। ब्रांड ने पहली बार अपनी कॉम्पैक्ट सेडान में सनरूफ जैसे फीचर दिए जो इसे और भी ज्यादा ख़ास बनाता है।

अब मिलेगा नया इंजन और बढ़िया माइलेज

Maruti Suzuki Dzire
Maruti Suzuki Dzire

मारुती सुजुकी डिजायर एक प्रीमियम कॉम्पैक्ट सेडान बन चुकी है जिसमे अब आपको काफी आधुनिक फीचर और एक बिलकुल नया इंजन देखने को मिलेगा। इस गाडी में ब्रांड की स्विफ्ट वाला ही इंजन दिया गया है जो की एक 1.2-लीटर का 3-सिलिंडर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है। इस इंजन के साथ गाडी देती है 80bhp की पावर और 112NM का टार्क। वहीं अगर बात करें इसके CNG वैरिएंट की परफॉरमेंस की तो ये गाडी देती है 69bhp की पावर और 102NM का टार्क। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार की कॉम्पैक्ट सेडान के लिए।

पेट्रोल – मैन्युअल24.77 km/l
पेट्रोल – आटोमेटिक25.71 km/l
CNG मैन्युअल33.73 km/kg

नई डिजायर में मिलते हैं अब प्रीमियम फीचर

नई मारुती सुजुकी डिजायर में अब आपको मिलते हैं काफी सारे प्रीमियम फीचर जो इस गाडी को एक तगड़ा लुक देते हैं। इस गाडी में आपको मिलता है बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो दोनों को इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इस गाडी में आपको आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, रियर AC वेंट, 15-इंच के एलाय व्हील, LED लाइट, कीलेस एंट्री, स्टीयरिंग कण्ट्रोल, क्रूज कण्ट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, डे टाइम रनिंग लाइट, स्पोइलर, व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर मिल जाते हैं जो इसे एक प्रीमियम व्हीकल बनाते हैं।

जानिए नई डिजायर के सभी वैरिएंट की ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान

मारुती सुजुकी डिजायर कुल 9 वैरिएंट में उपलब्द है जिनमे आपको मैन्युअल, आटोमेटिक व CNG जैसे वैरिएंट मिल जाते हैं। इस गाडी की शुरुवाती ऑन-रोड कीमत रोहतक हरयाणा में है ₹7.78 लाख रुपए जो जाती है ₹11.65 लाख रुपए तक। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार की आधुनिक व बढ़िया माइलेज वाली कॉम्पैक्ट सेडान के लिए।

वैरिएंटऑन-रोड कीमतडाउन पेमेंटकिस्तटेन्योर
LXi₹7.78 लाख₹1,67,475₹12,9795 साल
VXi₹8.90 लाख₹1,89,053₹14,8915 साल
VXi AMT₹9.43 लाख₹2,01,762₹15,7515 साल
VXi CNG₹9.99 लाख₹2,12,607₹16,7125 साल
ZXi₹10.16 लाख₹2,15,787₹16,9945 साल
ZXi AMT₹10.66 लाख₹2,25,497₹17,8555 साल
ZXi Plus₹11.05 लाख₹2,33,049₹18,5245 साल
ZXi CNG₹11.22 लाख₹2,36,342₹18,8165 साल
ZXi Plus AMT₹11.65 लाख₹2,52,896₹19,3855 साल

Leave a Comment