कावासाकी एलिमिनेटर
कावासाकी हैवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड असल में एक जापानीज मल्टी नेशनल कंपनी है, जो की ग्लोबली अपनी परफॉरमेंस ओरिएंटेड मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर भी इस कंपनी का बहुत ही बड़ा फैन बेस है। भारतीय मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट दवारा इस कंपनी की मोटरसाइकिल को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। भारत के अंदर इस कंपनी की एक मोटरसाइकिल इस वक्त बहुत ही ज्यादा चर्चा में आरही है। इस बाइक का नाम कावासाकी एलिमिनेटर है।
आकर्षक डिज़ाइन

नई कावासाकी एलिमिनेटर भारत के अंदर कंटेम्पररी क्रूजर डिज़ाइन के साथ आती है। इस बाइक में आपको क्लासिक एस्थेटिक और मॉडर्न सेंसिबिलिटी का बढ़िए कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। ये बाइक स्लीक मिनिमलिस्ट लाइन के साथ आती है, जो की इस बाइक को विसुआलय अपीलिंग बनती है । इस बाइक में आपको लौ सीट हाइट और फॉरवर्ड सेट फुट कण्ट्रोल भी देखने को मिल जाते है।
यह बाइक LED हेडलाइट और टेल लाइट के साथ आती है, जो की इस बाइक में विजिबिलिटी को बढ़ाते है और साथ ही इस बाइक में मॉडर्निटी का टच देते है। इस बाइक को आरामदायक और स्टाइलिश पैकेज की तौर पे लांच किया गया है, जो की प्रक्टिकलिटी में कही भी कमी नहीं रखता है। इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है, जिसमे की आपको स्पीड, टैकोमीटर, फ्यूल गेज और समय जैसी जानकारी देखने को मिल जाती है।
दमदार परफॉरमेंस

इस बाइक में आपको दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। यह बाइक भारत के अंदर के ही वैरिएंट में आती है। इस बाइक में आपको 451cc का पावरफुल BS6 इंजन देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक में 44.7 bhp की पावर और 42.6 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक में आपको फ्रंट और रियर दोनों में ही डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते है। यह बाइक 176 kg के कर्ब वजन और 13 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आती है। इस बाइक में आपको 6 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है।
किफायती कीमत
कावासाकी की एलिमिनेटर भारत के अंदर एक बढ़िया क्रूजर मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको बढ़िया परफॉरमेंस, मॉडर्न फीचर और स्टाइलिश डिज़ाइन का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिल जाता है। इस बाइक को इस तरह से बनाया गया है, की यह बाइक नए और अनुभवी राइडर दोनों के लिए ही एक बढ़िया विकल्प है। इस बाइक को कावासाकी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹5,62,000 रुपए एक्स शोरूम राखी है।
डाउन पेमेंट (₹) | लोन राशि (₹) | EMI (₹) |
---|---|---|
₹1,12,400 | ₹4,49,600 | ₹9,541 |
₹1,40,500 | ₹4,21,500 | ₹9,120 |
₹1,68,600 | ₹3,93,400 | ₹8,562 |
₹1,96,700 | ₹3,65,300 | ₹7,985 |
यह भी देखिए: अब केवल ₹20,000 भर कर आप खरीद सकते हैं TVS iQube स्कूटर, देगा लम्बी रेंज