हुंडई की नई Venue S(O)+
हुंडई मोटर कंपनी एक जानी मानी और लोकप्रिय साउथ कोरियाई कार मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी की शुरुवात 1967 में हुई थी। इस कंपनी को इसके इनोवेशन और डिज़ाइन के लिए दुनिया भर में पसंद किया जाता है। भारतीय मार्किट के अंदर हुंडई की Venue एक बहुत ही लोकप्रिय कार है। Venue एक कॉम्पैक्ट SUV है। इस कार में आपको स्टाइल, प्रक्टिकलिटी और फीचर का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिल जाता है। इस कार के वैरिएंट लाइनअप में अभी हाल ही में हुंडई ने नए वैरिएंट को जोड़ा है। इस वैरिएंट का नाम Venue S(O)+ रखा गया है।
आकर्षक डिज़ाइन

नई आई हुंडई Venue S(O)+ में आपको मॉडर्न और स्टाइलिश एक्सटेरियर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको अनोखी फ्रंट ग्रिल दी गई है, जो की बोल्ड करैक्टर पे ध्यान देती है। इस कार में आपको क्रोम की प्रोमिनेन्ट एक्सेंट देखने को मिल जाते है, जो की इस कार को प्रीमियम टच देते है। इस कार में आपको कैस्केडिंग लाइन का फ्लो इसके फ्रंट से शुरू होक रियर तक जाता हुआ देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को डायनामिक लुक देता है।
इस कार में आपको स्कूलपतेड़ प्रोजेक्टर LED हेडलैंप और LED डे टाइम रनिंग लाइट देखने को मिल जाती है। यह दोनों ही इस कार में एस्थेटिक और विजिबिलिटी का बढ़िया कॉम्बिनेशन लाते है। इस कार में आपको LED रियर टेल लाइट देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको इलेक्ट्रिक सनरूफ भी देखने को मिल जाती है। यह कार बॉडी के रंग वाले डोर हैंडल और साइड क्लाद्डिंग के साथ आती है। इस कार में आपको ब्लैक आउट ORVM देखने को भी जाते है, जो की इस कार को स्पोर्टी फील देते है।
दमदार परफॉरमेंस

नई आई हुंडई Venue S(O)+ में आपको पावर और एफिशिएंसी का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का कापा पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में 82 bhp की पावर 6000 rpm पे और 114 Nm का पीक टार्क 4000 rpm पे पैदा करता है। इस कार में आपको पांच स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है । इस कार में आपको 17.52 kmpl की बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाती है।
विशेषता | विवरण |
---|---|
इंजन | 1.2 लीटर कापा पेट्रोल इंजन |
पावर | 82 bhp @ 6000 RPM |
टार्क | 114 Nm @ 4000 RPM |
ट्रांसमिशन | 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम |
माइलेज | 17.52 kmpl |
क्या है कीमत
हुंडई कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक कार को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कार को भी हुंडई ने भारत के अंदर बहुत ही कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। हुंडई Venue के इस वैरिएंट की कीमत भारतीय मार्किट में मत्र ₹9,99,900 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। यह वैरिएंट मॉडर्न फीचर और परफॉरमेंस के बढ़िया ब्लेंड के साथ आता है।
यह भी देखिए: 28km/kg माइलेज और 2 CNG सिलिंडर के साथ मिलेगी Hyundai i10 Nios गाडी