17 जनवरी को लांच होगी नई Hyundai Creta EV – जानिए क्या हो सकती है कीमत?

भारत में जल्द लॉन्च होगी हुंडई की नई क्रेटा ईवी, लॉन्च डेट हुई रिवील

हुंडई इंडिया भारत में जल्द अपनी नई क्रेटा ईवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है जिसकी ऑफिसियल डेट रिवील हो गई है। नई क्रेटा ईवी भारत में 17 जनवरी को लॉन्च होगी और इसे सबसे पहले भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में शोकेस किया जाएगा।

यह नई कार नई टाटा कर्व ईवी, एमजी ZS ईवी, मारुती इ-विटारा, महिंद्रा XUV400 ईवी जैस गाड़ियों से मुक़ाबला करेगी। यह कार अपने बेहतरीन डिज़ाइन, शानदार फीचर्स और प्रीमियम ड्राइविंग अपील के कारण सेगमेंट की सबसे लक्ज़री गाड़ियों में से एक होगी।

हाइलाइट्स

  • हुंडई की नई क्रेटा ईवी में कई डिज़ाइन अपग्रेड ऑफर किए जाएंगे जो इस इलेक्ट्रिक-स्पेसिफिक मॉडल की अपील को दर्शाते हैं।
  • नई हुंडई क्रेटा ईवी दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ लॉन्च होगी। पहला होगा सिंगल मोटर वैरिएंट जो 450 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगा।
  • कार में DC फ़ास्ट चार्जिंग और शानदार बैटरी एफिशिएंसी जैसे कैसे एडवांस फीचर्स होंगे।

डिज़ाइन अपग्रेड

New-hyundai-creta-ev-to-launch-on-january-17हुंडई की नई क्रेटा ईवी भारत में होगी इस तारीख को लॉन्च, कीमत और फीचर्स जानें
Source: Wired

हुंडई की नई क्रेटा ईवी में कई डिज़ाइन अपग्रेड ऑफर किए जाएंगे जो इस इलेक्ट्रिक-स्पेसिफिक मॉडल की अपील को दर्शाते हैं। यह कार फ्रंट में क्लोज्ड ग्रिल, हुंडई की सिग्नेचर लाइट्स, नया बम्पर और लाइट्स के कारण अपीलिंग और मॉडर्न लुक पेश करती है। हुंडई इसमें 18 इंच के स्टैंडर्ड एयरोडायनामिक एलाय व्हील, LED हेडलाइट और टेललाइट जैसे कई फीचर्स ऑफर करेगी।

इंटीरियर और टेक्नोलॉजी

नई क्रेटा ईवी इंटीरियर में भी कई नए फीचर्स ऑफर करेगी जो इसे सेगमेंट की बाकी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के सामान बनाता है। क्रेटा का ईवी मॉडल ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले के साथ आएगी जिसमे डिजिटल ड्राइवर्स डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट डिस्प्ले शामिल होगा।

साथ ही यह कार वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो जैसी सुविधाएं भी प्रदान करेगी। अन्य फीचर्स में वायरलेस चार्जिंग, नया स्टीयरिंग व्हील, नया ड्राइव मोड सिलेक्टर, और नए मटेरियल वाली सीट शामिल हैं। इसके अन्य फीचर्स में ADAS, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, प्रीमियम टच के लिए पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री रियर कैमरा और कई फीचर्स शामिल होंगे।

परफॉरमेंस और रेंज

नई हुंडई क्रेटा ईवी दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ लॉन्च होगी। पहला होगा सिंगल मोटर वैरिएंट जो 450 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगा। फिर आएगा ड्यूल मोटर सेटअप वाला वैरिएंट जो 500 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करने में सक्षम होगा। कार में DC फ़ास्ट चार्जिंग और शानदार बैटरी एफिशिएंसी जैसे कैसे एडवांस फीचर्स होंगे जो इसे बाकी गाड़ियों की तुलना में मॉडर्न और फीचर-रिच बनाते हैं।

यह भी देखिए: 60Km/l माइलेज के साथ लॉन्च हुई TVS की सबसे पावरफुल 125cc बाइक, जानिए क्या रहेगी कीमत?

Leave a Comment