नई हुंडई Aura पर आपको मिलेंगे नए ऑफर, मिलेगी इतने किफायती EMI प्लान पर

हुंडई Aura है भारत की सबसे सस्ती व फीचर लोडेड सेडान

हुंडई मोटर कंपनी एक जानी मानी और लीडिंग साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है । इस कंपनी को दुनिया भर में इनके इनोवेटिव डिज़ाइन और आधुनिक टेक्नोलॉजी के लिए पसंद किया जाता है। हुंडई कंपनी की Aura भारत के अंदर एक लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान कार है। इस कार को पहेली बार 2020 में हुंडई ने भारत के अंदर लांच किया था। तबसे लेके आज तक इस कार में कई अपडेट देखने को मिले है।

ये कार एक फॅमिली कार के तौर पे बनाई गई है । इस कार में आपको आकर्षक डिज़ाइन, अच्छी परफॉरमेंस और आधुनिक फीचर के साथ साथ आरामदायक केबिन भी देखने को मिल जाता है। ये कार भारत के अंदर मारुती सुजुकी की Dzire और टाटा की Tigor के साथ मुकाबला करती है। अगर आप भी भारत में अपने लिए एक नई फॅमिली ओरिएंटेड कॉम्पैक्ट सेडान की तलाश कर रहे है। तो आपके लिए हुंडई कंपनी की नई Aura एक अच्छा विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

हुंडई की Aura में आपको स्टाइलिश और आधुनिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये कार स्लीक और डायनामिक बॉडी के साथ आती है। Aura की कुल लम्बाई 3995 mm, चौड़ाई 1680 mm और ऊंचाई 1520 mm की दी गई है। ये एक कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश सेडान है। इस कार में आपको LED डे टाइम रनिंग लाइट देखने को मिल जाती है। इसके अलावा ये कार प्रोजेक्टर हेडलाइट और LED टेल लाइट के साथ आती है । Aura में हुंडई कंपनी ने 15 इंच का एलाय व्हील इस्तेमाल किया है।

दमदार परफॉरमेंस

hyundai aura right rear three quarter0 1
हुंडई Aura

हुंडई की Aura भारत के अंदर अच्छी परफॉरमेंस के साथ आती है। इस कार में हुंडई कंपनी ने 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है। ये इंजन Aura में 83 PS की पावर और 114 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इसमें आपको 5 स्पीड का मैन्युअल या 5 स्पीड का AMT गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है। हुंडई की ये कार CNG वैरिएंट में भी आती है। जहा आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। ये इंजन 69 PS की पावर और 95 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है।

विशेषतापेट्रोल इंजनCNG वैरिएंट
इंजन आकार1.2 लीटर1.2 लीटर
पावर83 PS69 PS
पीक टार्क114 Nm95 Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड मैन्युअल / 5 स्पीड AMT5 स्पीड मैन्युअल

क्या है कीमत

हुंडई Aura भारत के अंदर एक अच्छी एंट्री लेवल कॉम्पैक्ट सेडान कार है। ये कार कम्फर्ट और कन्वेन्स का अच्छा कॉम्बिनेशन लाती है। इस कार को हुंडई कंपनी ने भारत के अंदर बहुत किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। हुंडई Aura के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹6.49 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹9.05 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा इस कार के लिए हुंडई कंपनी ने कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (लाख में)डाउन पेमेंट (लाख में)EMI (₹)
Aura E6.491.3010,786
Aura S7.331.4712,148
Aura E CNG7.491.5012,375
Aura SX8.091.6213,622
Aura S CNG8.311.6613,926
Aura SX Option8.661.7314,381
Aura SX Plus AMT8.891.7814,663
Aura SX CNG9.051.8114,933

यह भी देखिए: सबसे प्रीमियम व किफायत कीमत वाली 7-सीटर गाडी Maruti Ertiga मिलेगी इतने आसान EMI प्लान पर

Leave a Comment