अब लम्बी माइलेज के साथ आई नई हौंडा CB300F फ्लेक्स-फ्यूल बाइक
इस वक्त भारत के अंदर सभी मोटरसाइकिल उत्साही और ग्राहक हौंडा कंपनी की एक नई मोटरसाइकिल को लेके बहुत उत्सुक है। इस नई मोटरसाइकिल का नाम हौंडा CB300F Flex Fuel है। हौंडा एक लोकप्रिय जापानीज मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की मोटरसाइकिल को दुनिया भर के मोटरसाइकिल मार्किट में इनकी टेक्नोलॉजी और रिलायबिलिटी के लिए पसंद किया जाता है। हौंडा कंपनी की नई आई CB300F Flex Fuel मोटरसाइकिल इस कंपनी के सस्टेनेबिलिटी और इनोवेशन के प्रति कमिटमेंट को दिखाती है।
ये मोटरसाइकिल असल में इथेनॉल ब्लेंडेड फ्यूल का इस्तेमाल करती है। जिसके कारण इसमें आपको बेहतर और इको फ्रेंडली परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। अगर आप भी अपने लिए एक नई मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है। एक ऐसी मोटरसाइकिल जिसको इस्तेमाल करने से पर्यावरण कम दूषित हो। तो आपके लिए हौंडा CB300F Flex Fuel एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये मोटरसाइकिल इतनी खास
बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी के साथ प्रीमियम डिज़ाइन

हौंडा कंपनी की नई आने वाली CB300F Flex Fuel में आपको आधुनिक एस्थेटिक और फंक्शनल इंजीनियरिंग का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल दिखने में एक परफॉरमेंस ओरिएंटेड बाइक जैसा विसुअल अपील देती है। इस बाइक में आपको शार्प और स्लीक बॉडी दी गई है । जिसके कारण इसमें आपको बेहतर एयरोडायनामिक और ज्यादा एग्रेसिव स्टान्स देखने को मिलता है। ये मोटरसाइकिल नए डिज़ाइन वाले LED हेडलैंप के साथ आती है। इस बाइक को हौंडा कंपनी ने भारत के अंदर दो आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया है।
मिलेगी बढ़िया पावर लम्बी माइलेज के साथ

जब बात परफॉरमेंस की आती है । तो हौंडा कंपनी की CB300F Flex Fuel आपको बिलकुल भी निराश नहीं करती है। इस मोटरसाइकिल में 293.52 cc का सिंगल सिलिंडर आयल कूल्ड चार स्ट्रोक वाला FI इंजन देखने को मिल जाता है। ये इंजन E85 फ्यूल का इस्तेमाल करता है। जिसमे की 85% इथेनॉल होता है और 15% पेट्रोल। इस मोटरसाइकिल में आपको 25.54 hp की पावर और 25.9 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल 135 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है।
विशेषता | विवरण |
---|---|
इंजन प्रकार | 293.52 cc, सिंगल सिलिंडर, आयल कूल्ड चार स्ट्रोक FI इंजन |
फ्यूल प्रकार | E85 (85% इथेनॉल, 15% पेट्रोल) |
अधिकतम पावर | 25.54 hp |
पीक टार्क | 25.9 Nm |
टॉप स्पीड | 107 kmph |
जानिए क्या रहेगी इस बाइक की कीमत
हौंडा CB300F Flex Fuel अपने सेगमेंट में एक शानदार स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको अच्छी परफॉरमेंस, आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर का मेल देखने को मिल जाता है। साथ ही ये मोटरसाइकिल हौंडा कंपनी की रिलायबिलिटी के साथ आती है। हौंडा ने अपनी इस मोटरसाइकिल को अपनी सभी अन्य बाइक जैसे ही बहुत कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस मोटरसाइकिल की कीमत मत्र ₹1.70 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।