सबसे पहले जानिए नए हीरो Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर के तीनों वैरिएंट की ऑन-रोड कीमत और EMI प्लान

हीरो विदा V2 है ब्रांड का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर जो देगा लम्बी रेंज व बढ़िया परफॉरमेंस

हीरो विदा एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है जो अपने आधुनिक व हाई-स्पीड इ-स्कूटर के लिए जाने जाते हैं। हीरो विदा ने हल ही में अपना नए V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किये जिसमे आपको कम कीमत में भी काफी सारे आधुनिक फीचर और तगड़ी परफॉरमेंस मिलने वाली है।

हीरो विदा V2 कुल तीन वैरिएंट में आता है लाइट, प्लस और प्रो जिनमे आपको 94km, 143km और 165Km की लम्बी रेंज देखने को मिलती है। ब्रांड ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को विदा V1 जैसे ही डिज़ाइन दिया जो काफी आकर्षक व एडवांस है। आइये जानते हैं नए विदा V2 की पूरी डिटेल व देखते हैं इसके सभी वैरिएंट की कीमत व पूरा EMI प्लान।

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

Hero Vida V2 Electric Scooter
Hero Vida V2 Electric Scooter

हीरो विदा V2 एक प्रीमियम बिल्ट-क्वालिटी व हाई-परफॉरमेंस वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको पोर्टेबल बैटरी जैसे ऑप्शन मिल जाते हैं। इस स्कूटर को आप तीन वैरिएंट में खरीद सकते हैं लाइट, प्लस और प्रो। इसके इन तीन वैरिएंट में आपको मिलेगी 3900W की पावर निकालने वाली मोटर जिसके साथ कनेक्ट है 2.2kW, 344kW और 394kW के बैटरी पैक।

हीरो Vida V2 के बेस मॉडल लाइट में आपको केवल एक पोर्टेबल बैटरी मिलेगी वही इसके टॉप दो मॉडल में आती हैं ड्यूल रिमूवेबल बैटरी। इस नए ड्यूल रिमूवेबल बैटरी पैक के साथ आप स्कूटर की एक बैटरी को चार्जिंग पर रखते हुए केवल एक बैटरी के साथ भी स्कूटर को चला सकते हैं। ये एक काफी बढ़िया फंक्शन है जो आपके रोजाना के इस्तेमाल में काफी बढ़िया रहने वाला है।

अगर बात करें इस नए विदा V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की परफॉरमेंस की तो इसका लाइट वैरिएंट जो की बेस मॉडल है देता है 69 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 94 किलोमीटर की लम्बी रेंज, माध्यम मॉडल प्लस देगा 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड और 143 किलोमीटर की लम्बी रेंज और विदा V2 का टॉप वैरिएंट आपको देता है 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड और 165 किलोमीटर की तगड़ी रेंज।

चार्जिंग टाइम

Hero Vida V2 Pro electric scooter
Hero Vida V2 Pro electric scooter

केवल इतना ही नहीं इस नए Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ आपको मिलता है एक फास्ट चार्जर जो इसके लाइट वैरिएंट को चार्ज करेगा मात्र 3.3 घंटों में, प्लस 5.15 घंटे व इसके टॉप-एन्ड मॉडल प्रो को 5.55 घंटों के समय में। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के एडवांस व आज के ज़माने के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। अगर आपको एक रोजाना के इस्तेमाल के लिए रिमूवेबल बैटरी वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर चाइये जो बढ़िया डिज़ाइन और परफॉरमेंस के साथ आये तो नया Vida V2 आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बनेगा।

जानिए क्या रहेगी ऑन-रोड कीमत व तीनो वैरिएंट का EMI प्लान

वैरिएंटV2 LiteV2 PlusV2 Pro
कीमत (ऑन-रोड)₹1,03,422₹1,22,797₹1,43,193
डाउन पेमेंट₹20,000₹23,000₹28,000
किस्त₹3,019₹3,600₹4,160
इंटरेस्ट9.0%9.0%9.0%
टेन्योर3 साल3 साल3 साल

यह भी देखिए: जानिए क्या थे 1986 में Royal Enfield Bullet 350 मोटरसाइकिल की कीमत – बिल देख चौंक जाएंगे आप

Leave a Comment