100 Km रेंज के साथ हीरो का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ और भी सस्ता, जानिए नई कीमत व फीचर्स

हीरो Vida V1 Plus

हीरो मोटोकॉर्प भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर व्हीकल मनुफैक्टर कंपनी है। विडा हीरो मोटोकॉर्प की सब्सिडियरी कंपनी है जो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सलूशन पर फोकस्ड है। Vida ने शुरुआत में भारत में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए: Vida V1 प्लस और Vida V1 प्रो। हालाँकि, बाजार की डिमांड के कारण Vida V1 प्लस को लॉन्च के कुछ समय बाद ही बंद कर दिया गया था। भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बढ़ती मांग को देखते हुए हीरो ने अपने Vida V1 प्लस को दोबारा लॉन्च किया है।

आकर्षक और मॉडर्न डिज़ाइन

100 Km रेंज के साथ हीरो का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ और भी सस्ता, जानिए नई कीमत व फीचर्स
Source: Hero Vida

Vida V1 प्लस और Vida V1 प्रो दोनों का डिज़ाइन समान है, जिसमें शार्प लाइन्स और कर्व के साथ फ्यूचरिस्टिक और एयरोडायनामिक लुक शामिल है। स्कूटर के फ्रंट में DRL के साथ प्रोजेक्टर LED हेडलैंप, बड़ी विंडस्क्रीन और स्लीक फ्रंट एप्रन है।

साइड प्रोफाइल में, दोनों स्कूटरों में स्कलप्टेड बॉडी पैनल, स्टेप्ड सीटें और एक स्पोर्टी टेल सेक्शन है। पीछे की तरफ ग्रैब रेल्स और टायर हगर के साथ LED टेललाइट्स दी गई हैं। स्कूटर चार आकर्षक कलर ऑप्शन में अवेलेबल हैं: मैट ब्लैक, मैट रेड, मैट ग्रे और मैट व्हाइट जो इसे बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटरों के मुकाबले अपीलिंग बनाता है।

मॉडर्न फीचर्स और परफॉरमेंस

100 Km रेंज के साथ हीरो का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ और भी सस्ता, जानिए नई कीमत व फीचर्स
Source: Hero

विदा V1 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 kW इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है जो 25 Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है। यह एक छोटी 3.44 kWh बैटरी के साथ आता है जो 100 किलोमीटर की रेंज और 80 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड ऑफर करता है। स्कूटर तीन राइडिंग मोड ऑफर करता है: इको, राइड और स्पोर्ट। इसमें एक रिमूवेबल बैटरी की फैसिलिटी भी दी जाती है जिसे अलग से चार्ज किया जा सकता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को 5 घंटे 15 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है जो इसे बढ़िया रेंज देता है सिर्फ कुछ घंटों के चार्ज पर।

कितनी है नई कीमत ?

मॉडलहीरो विदा V1 प्लस
पीक पावर6 kW
पीक टार्क25 Nm
बैटरी कैपेसिटी3.44 kWh
रेंज100 km
टॉप स्पीड80 km/h
राइडिंग मोडइको, राइड, स्पोर्ट
चार्जिंग टाइम5 घंटे 15 मिनट
कीमत₹97,800

हीरो विद V1 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प की एक एक्सीलेंट ऑफरिंग है। अपने इम्प्रेससिवे फीचर्स और परफॉर्मेंस से इसने भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में अपनी अलग पहचान बना ली है। विदा ने इस स्कूटर को भारत में बेहद कॉम्पिटिटिव प्राइस पर लॉन्च किया है। स्कूटर की कीमत ₹97,800 (एक्स-शोरूम) है जिसमें सरकारी सब्सिडी भी शामिल है। अगर आप नया स्कूटर खरीदने का विचार कर रहे हैं तो विदा V1 प्लस आपके लिए एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑप्शन हो सकता है।

यह भी देखिए: टॉर्क मोटर्स की इस इलेक्ट्रिक बाइक में मिल रहा है ₹37,000 का डिस्काउंट, जानिए नई कीमत

Leave a Comment