जानिए नई Maruti Swift के सभी वैरिएंट की ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान

नई जनरेशन स्विफ्ट

भारतीय मार्किट के अंदर जब भी बात हैचबैक की जाती है, तब तब सभी ग्राहकों और कार एंथोसिएस्ट के दिमाग में मारुती सुजुकी स्विफ्ट का ख्याल जरूर आता है। मारुती सुजुकी की स्विफ्ट भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय और केपेबल हैचबैक कार है। इस कार को इसकी रिलायबिलिटी और फ्यूल एफिशिएंसी के चलते इतना पसंद किया जाता है। इस कार के नए जनरेशन मॉडल को अभी हाल ही में मारुती सुजुकी ने भारत के अंदर लांच किया है। यह नया जनरेशन मॉडल इस कार का चौथा जनरेशन मॉडल है।

आकर्षक डिज़ाइन

Maruti Swift 2024
Maruti Swift 2024

नई मारुती सुजुकी स्विफ्ट में आपको आइकोनिक कॉम्पैक्ट बॉडी देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको शार्पर और कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह कार फ्रंट में स्लीक और नए LED प्रोजेक्टर हेडलाम के साथ आती है। इस कार में आपको स्टाइलिश LED फोग लैंप देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको नए डिज़ाइन के बम्पर भी देखने को मिल जाते है, जो की इस कार में अग्रेशन का टच देते है। इस कार में आपको 15 इंच के डायमंड कट एलाय व्हील भी देखने को मिल जाते है, जो की इस कार को स्पोर्टी स्टान्स देते है।

इस कार के रियर में आपको स्लीक LED टेल लाइट देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको पहले से भी ज्यादा कहेसिव और मॉडर्न लुक देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको इसके केबिन में पहले के मुकाबले बहुत बड़ा अपग्रेड देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 9 इंच की स्मार्टप्ले प्रो टच स्क्रीन इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए देखने को मिल जाती है, जो की एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो के सपोर्ट के साथ आती है इस कार में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

नई जनरेशन स्विफ्ट
नई जनरेशन स्विफ्ट

नई स्विफ्ट में आपको पुराने इंजन के जगह पे नया 1.2 लीटर का तीन सिलिंडर वाला Z सीरीज का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस कार एमी 80 bhp की पावर और 112 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस नई स्विफ्ट में आपको पावर पहले से थोड़ी कम देखने को मिल जाती है, ऐसा इसलिए है क्युकी नई जनरेशन स्विफ्ट पावर से ज्यादा माइलेज पे ध्यान देती है। इस कार में आपको पांच स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन या AMT ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिल जाता है।

प्रकारविशेषताएँ
इंजन1.2 लीटर, तीन सिलिंडर, Z सीरीज का पेट्रोल इंजन
पावर80 bhp
टॉर्क112 Nm
ट्रांसमिशन विकल्पपांच स्पीड मैन्युअल या AMT ट्रांसमिशन

किफायती कीमत

नई जनरेशन मारुती सुजुकी स्विफ्ट भारत के अंदर हैचबैक लेने वाले ग्राहकों के लिए एक बहुत ही ज्यादा आकर्षक विकल्प है। इस कार में आपको कॉम्पैक्ट मॉडर्न डिज़ाइन, आधुनिक फीचर और अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस कार को मारुती सुजुकी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹6.49 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹9.64 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

प्रकारएक्स शोरूम कीमत (Rs. लाख)डाउन पेमेंट(25%)EMI (प्रति माह, 5 वर्ष की अवधि, 10% p.a.)
Swift LXi6.491.62 लाख11,729
Swift VXi7.291.82 लाख13,126
Swift VXi Opt7.571.89 लाख13,608
Swift VXi AMT7.791.95 लाख14,053
Swift VXi Opt AMT8.062.02 लाख14,527
Swift ZXi8.292.07 लाख14,949
Swift ZXi AMT8.792.20 लाख15,854
Swift ZXi Plus8.992.25 लाख16,194
Swift ZXi Plus DT9.142.29 लाख16,504
Swift ZXi Plus AMT9.492.37 लाख17,071
Swift ZXi Plus AMT DT9.642.41 लाख17,381

यह भी देखिए: Tata की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक SUV Curvv होगी इस दिन लांच, जानिए कीमत

Leave a Comment