Maruti Dzire का नया मॉडल जल्द हो सकता है भारत में लांच ?

मारुती सुजुकी की नई जनरेशन Dzire

मारुती सुजुकी भारत के अंदर एक जानी मानी और लोकप्रिय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी असल में एक जॉइंट वेंचर है, सुजुकी कारपोरेशन और मारुती उद्योग लिमिटेड का। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी रिलाएबल और फ्यूल एफ्फिसिएंट गाड़ियों के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर अब मारुती सुजुकी जल्द ही नई जनरेशन Dzire को लांच करने वाली है। इस कार को आप जुलाई 2024 तक भारत के अंदर लांच होता देख सकते है। आइये जानते है की नई जेनरटीओं Dzire क्यों होगी इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

मारुती सुजुकी ने अपनी नई आने वाली Dzire को लेके ज्यादा जानकारी बताई नहीं है। लेकिन लीक हुई तस्वीरो के अनुसार इस कार में आपको पहले से भी ज्यादा स्लीक और मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इस कार के फ्रंट में आपको नए डिज़ाइन की ग्रिल देखने को मिल सकती है । इस कार में आपको स्वेप्टबैक हेडलैंप देखने को मिल सकते है। संभावना है की इस कार में आपको वाइड फ्रंट फेंडर भी देखने को मिल जायेगा। इस कार के साइड प्रोफाइल में आपको नए डिज़ाइन के एलाय व्हील देखने को मिल सकते है। संभावना है की इस कार में यह नए एलाय व्हील पहले से भी ज्यादा डायनामिक लुक देंगे।

इस कार में आपको रियर में नए डिज़ाइन की LED टेललाइट और नए डिज़ाइन का बम्पर देखने को मिल सकते है, जो क इस कार में कंटेम्पररी एसथेटिक देंगे। इस कार के इंटीरियर में भी आपको कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है। सूत्रों के अनुसार इस कार में आपको अब पहले से भी बड़ी टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए देखने को मिलेगी। इसके अलावा इस कार में आपको अब पहले से भी ज्यादा अपमार्केट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल सकता है। यह कार आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, क्रूज कण्ट्रोल और वायर लेस्स फ़ोन चार्जिंग जैसे फीचर के साथ आ सकती है।

दमदार परफॉरमेंस

सूत्रों के अनुसार नई सुजुकी Dzire में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलेगी। इस कार में आपको 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर वाला K12M माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। यह वही इंजन है, जो की जापान वाली स्विफ्ट में आता है। इस कार में आपको 82 PS की पावर और 108 Nm का पीक टार्क देखने को मिल सकता है। ऐसी संभावना है की इस कार में आपको परफॉरमेंस और फ्यूल एफिशिएंसी के बिच बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम या CVT आटोमेटिक ट्रांसमिशन देखने को मिल सकता है।

विशेषताविवरण
इंजन प्रकार1.2 लीटर 3 सिलिंडर K12M माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल
पावर82 PS
पीक टार्क108 Nm
ट्रांसमिशन सिस्टम5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन / CVT आटोमेटिक ट्रांसमिशन

क्या होगी कीमत

मारुती सुजुकी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही ज्यादा एग्रेसिव कीमत पे लांच करती चली आरही है। भारत के अंदर मारुती सुजुकी अपनी नई आने वाली Dzire को भी बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करने वाली है। इस कार की कीमत को लेके अभी तक कंपनी दवारा कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹7 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है।

यह भी देखिए: मात्र ₹2,350 की EMI पर घर लाएं Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए पूरा प्लान

Leave a Comment