देखिए नई मारुती सुजुकी डिजायर के सभी वैरिएंट की कीमत और पूरा EMI प्लान

नई मारुती सुजुकी डिजायर में मिलते हैं आधुनिक फीचर और की तगड़ी माइलेज

मारुती सुजुकी जो की भारत की लीडिंग पैसेंजर कार मैन्युफैक्चरर है। इन्होने भारत के अंदर कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट को हिला के रख दिया है। इस वक्त इस कंपनी की नई जनरेशन वाली Dzire बहुत ही चर्चा में है। मारुती सुजुकी की ये कार पहले भी भारत के अंदर बहुत पसंद की जाती थी लेकिन इसके नए जनरेशन मॉडल ने इसे अब और भी ज्यादा आधुनिक, आकर्षक और पहले से बेहतर बना दिया है। चलिए जानते है की क्यों है नई आई Dzire इतनी खास।

नया स्टाइलिश डिज़ाइन व् फीचर

maruti suzuki dzire 2024 left front three quarter2 1
मारुती सुजुकी Dzire

नई 2024 मारुती सुजुकी Dzire में आपको इसके डिज़ाइन में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिल जाता है। ये कार अब ‘ बूट के साथ आरही स्विफ्ट ‘ जैसे नाम से अलग हट चुकी है। इस कार की अब खुद की एक अलग पहचान बन चुकी है। इस कार में आपको स्टाइलिश ग्रिल दी गई है जो की स्लीक LED हेडलाइट के साथ आती है। ये LED हेडलाइट न केवल फंक्शनलिटी लाती है बल्कि इस कार के एस्थेटिक को भी बढ़ती है। मारुती सुजुकी की नई Dzire में अब पहले से भी अधिक आधुनिक और एग्रेसिव डिज़ाइन लैंग्वेज देखने को मिल जाती है।

ये कार शार्प लाइन और एयरोडायनामिक बॉडी के साथ आती है। इस कार में आपको रियर में Y आकर की LED टेल लाइट भी देखने को मिल जाती है। नई Dzire 15 इंच के डायमंड कट एलाय व्हील के साथ आती है। ये एलाय व्हील इस कार को स्पोर्टी स्टान्स देते है। मारुती सुजुकी ने अपनी इस कार में आरामदायक और स्पेसियस केबिन देते हुए पैसेंजर के कम्फर्ट का भी पूरा ध्यान रखा है। ये कार 9 इंच के टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है।

1.2 लीटर का पावरफुल इंजन

मारुती सुजुकी Dzire
मारुती सुजुकी Dzire

नई जनरेशन Dzire में अच्छी परफॉरमेंस देने के लिए मारुती सुजुकी ने इसमें 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर वाला Z सीरीज पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है। ये पावरफुल इंजन इस कार में 82 PS की पावर और 112 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। ये कार 5 स्पीड के मैन्युअल या 5 स्पीड के AMT गियरबॉक्स का विकल्प देती है। इस कार में आपको CNG पॉवरट्रेन भी देखने को मिल जाता है जो एहि 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर वाला Z सीरीज इंजन का इस्तेमाल करता है। CNG वैरिएंट में आपको 70 PS की पावर और 102 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। ये कार पेट्रोल मैन्युअल में 24.79 kmpl, पेट्रोल AMT में 25.71 kmpl और CNG में 33.73 km/kg की अच्छी माइलेज देदेती है।

शानदार सेफ्टी फीचर और आकर्षक कीमत

मारुती सुजुकी की नई Dzire में आपको ग्लोबल NCAP दवारा दी गई 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग एडल्ट ओक्यूपेंट के लिए और 4 स्टार की सेफ्टी रेटिंग चाइल्ड ओक्यूपेंट के लिए देखने को मिल जाती है। ये कार 6 एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर के साथ आती है । मारुती सुजुकी ने अपनी नई Dzire को भारत के अंदर बहुत आकर्षक कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत मत्र ₹6.79 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹10.14 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
Dzire LXI6,79,0001,69,75010,820
Dzire VXI7,79,0001,94,75012,414
Dzire VXI AMT8,24,0002,06,00013,131
Dzire VXI CNG8,74,0002,18,50013,927
Dzire ZXI8,89,0002,22,25014,166
Dzire ZXI AMT9,34,0002,33,50014,884
Dzire ZXI Plus9,69,0002,42,25015,441
Dzire ZXI CNG9,84,0002,46,00015,680
Dzire ZXI Plus AMT10,14,0002,53,50016,158

Leave a Comment