केवल ₹7.99 लाख की शुरुवाती कीमत पर लांच हुई नई Honda Amaze – मिलेगी बढ़िया माइलेज और आधुनिक फीचर

नई फेसलिफ्टेड हौंडा Amaze, जानिए क्यों है खास

हौंडा Amaze भारत के अंदर एक लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान कार है। ये कार अपनी रिलाएबल परफॉरमेंस और आधुनिक फीचरो के लिए पसंद की जाती है। इस कार को हौंडा कंपनी ने पहेली बार 2013 में लांच किया था तबसे लेके आज तक इस कार में कई अपडेट किये गए है। हौंडा ने अभी हाल ही में अपनी इस कार को नया फेसलिफ्ट अवतार दिया है। चलिए जानते है की क्यों है ये नई हौंडा Amaze भारत में इतनी खास।

स्टाइलिश डिज़ाइन और आधुनिक फीचर

Amaze
Amaze

हौंडा Amaze में आपको स्लीक एस्थेटिक देखने को मिल जाता है जो की फंक्शनल एलिमेंट के साथ आता है। ये कार पहले से भी ज्यादा एग्रेसिव स्टान्स के साथ आती है। इसमें आपको पहले से भी बड़ी ग्रिल और शार्प हेडलैंप देखने को मिल जाते है। हौंडा की नई Amaze में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए है। ये कार डे टाइम रनिंग लाइट के साथ आती है। इस कार में आपको डायनामिक करैक्टर लाइन भी देखने को मिल जाती है।

हौंडा की नई Amaze में अब दो टोन वाला डैशबोर्ड लेआउट देखने को मिल जाता है जो की विसुआलय अपील और एर्गोनॉमिक साथ लाता है। इस कार में आपको 8 इंच की फ्लोटिंग टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे फीचर देखने को मिल जाते है। नई Amaze के अंदर 7 इंच का सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है।

  • हौंडा Amaze भारत के अंदर तीन मुख्य वैरिएंट में देखने को मिल जाती है।
  • इस कार के अंदर आपको ADAS भी देखने को मिल जाता है।
  • ये कार PM2.5 केबिन एयर फ़िल्टर के साथ आती है।

19.46 kmpl की शानदार माइलेज और तगड़ी परफॉरमेंस

Amaze
Amaze

नई आई हौंडा Amaze में इस कंपनी ने 1.2 लीटर के नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। ये पावरफुल इंजन इस कार में 90 PS की पावर और 110 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस कार में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल या CVT गियरबॉक्स का विकल्प भी देखने को मिल जाता है। मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ ये कार 18.65 kmpl की माइलेज और CVT गियरबॉक्स के साथ 19.46 kmpl की माइलेज देती है।

फीचरविवरण
इंजन प्रकार1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन
पावर90 PS
टार्क110 Nm
गियरबॉक्स विकल्प5 स्पीड मैन्युअल / CVT
मैन्युअल गियरबॉक्स माइलेज18.65 kmpl
CVT गियरबॉक्स माइलेज19.46 kmpl

क्या है कीमत ?

हौंडा Amaze के अंदर आपको छे एयर बैग, ABS, हिल होल्ड असिस्ट, रियर व्यू कैमरा और EBD जैसे सेफ्टी फीचर देखने को मिल जाते है। ये कार भारत में टाटा की Tigor, हुंडई Aura और मारुती सुजुकी Dzire से मुकाबला करती है। इस कार की कीमत मत्र ₹8 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹10.90 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

Leave a Comment