यामाहा की इतनी पावरफुल व आधुनिक बाइक अब आपको मिलेगी किफायती EMI प्लान के साथ

मत्र ₹2,453 रुपए की EMI पे घर लाए यामाहा FZ X मोटरसाइकिल

यामाहा मोटर कंपनी दुनिया भर में अपनी क्वालिटी और परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। ये मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर भारतीय ग्राहकों के बिच बहुत पसंद की जाती है। भारत में इस कंपनी की FZ X एक लोकप्रिय नेकेड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको आकर्षक डिज़ाइन के साथ साथ फंक्शनलिटी का ब्लेंड देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल अर्बन राइडरो के लिए बनाई गई है।

  • FZ X भारत के अंदर पांच आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है
  • ये मोटरसाइकिल नियो रेट्रो लुक में आती है।
  • यामाहा FZ X में सिंगल चैनल ABS देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर

यामाहा FZ X
यामाहा FZ X

यामाहा की FZ X में आपको एस्थेटिक और फंक्शनलिटी का शानदार ब्लेंड देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल नियो रेट्रो लुक में आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको यामाहा की XSR मोटरसाइकिल से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल क्लासिक स्टाइलिंग और कंटेम्पररी परफॉरमेंस के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको गोल हेडलाइट दी गई है। यामाहा FZ X में स्टेप अप सीट देखने को मिल जाती है।

FZ X भारत के अंदर पांच आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है : मैट कॉपर, डार्क मैट ब्लू, मैटेलिक ब्लैक, मैट टाइटन और क्रोम। इस मोटरसाइकिल में आपको 810 mm की सीट हाइट देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल का कर्ब वजन 139 किलोग्राम का है। ये मोटरसाइकिल स्टाइलिश LED इंडिकेटर और टेल लाइट के साथ आती है। यामाहा FZ X में सिंगल चैनल ABS देखने को मिल जाता है।

55.11 kmpl की अच्छी माइलेज

यामाहा FZ FI
यामाहा FZ X

यामाहा FZ X में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये मोटरसाइकिल 149 cc का पावरफुल इंजन इस्तेमाल करती है। ये सिंगल सिलिंडर इंजन इस मोटरसाइकिल में 12.4 PS की पावर 7250 rpm पे और 13.3 Nm का पीक टार्क 5500 rpm पे पैदा करती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 5 स्पीड का गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल 41 mm का टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन फ्रंट में और 7 स्टेप प्री लोडेड अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन रियर में लाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 55.11 kmpl की अच्छी माइलेज देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन प्रकार149 cc सिंगल सिलिंडर इंजन
पावर12.4 PS @ 7250 rpm
पीक टार्क13.3 Nm @ 5500 rpm
गियरबॉक्स5 स्पीड गियरबॉक्स
सस्पेंशन (फ्रंट)41 mm टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन
सस्पेंशन (रियर)7 स्टेप प्री-लोडेड अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन
माइलेज55.11 kmpl

मत्र ₹1,36,200 रुपए एक्स शोरूम से शुरू

यामाहा की FZ X 150 cc के स्पोर्ट्स कम्यूटर सेगमेंट में एक बहुत अच्छी मोटरसाइकिल है। ये मोटरसाइकिल भारत में बजाज पल्सर 160, TVS apache RTR 160 4V, सुजुकी Gixxer, Hero Xtreme 160R और Honda SP160 जैसी मोटरसाइकिल से मुकाबला करती है। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत में मत्र ₹1,36,200 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,39,700 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटकीमत (₹)डाउन पेमेंट (₹)EMI (₹)
FZ-X Matte Copper और Metallic Black₹1,36,200₹20,000₹2,453
FZ-X Dark Matte Blue और Matte Titan₹1,37,200₹20,000₹2,481
FZ-X Chrome₹1,39,700₹20,000₹2,519

यह भी देखिए: मत्र ₹3,226 रुपए की EMI पे घर लाएं रॉयल एनफील्ड Hunter 350 मोटरसाइकिल – जानिए पूरा EMI प्लान

Leave a Comment