केवल ₹2,411 रुपए/महीने की किस्तों पर मिलेगी TVS Apache RTR160 बाइक – कितनी भरी होगी डाउन पेमेंट?

TVS Apache RTR 160 क्यों है खास?

TVS मोटर भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी अपनी मोटरसाइकिल की रेलिएबलिटी और परफॉरमेंस के लिए पसंद की जाती है। इस कंपनी की Apache RTR 160 मोटरसाइकिल अर्बन कम्यूटर और स्पोर्ट बाइक उत्साहियों दोनों को ही बहुत आकर्षित करती है। Apache RTRT 160 में आपको परफॉरमेंस, डिज़ाइन और एर्गोमोनिक का शानदार ब्लेंड देखने को मिल जाता है।

  • TVS की Apache RTR 160 भारत के अंदर पांच वैरिएंट में आती है।
  • इस मोटरसाइकिल में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है।
  • ये मोटरसाइकिल 47 kmpl की माइलेज के साथ आती है।

आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर

TVS की Apache RTR 160 एक ऐसी मोटरसाइकिल है जिसमे आपको स्पोर्टी अपील और आधुनिक एस्थेटिक का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल एग्रेसिव स्टान्स के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको शार्प लीन और मस्कुलर फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल स्पोर्टी पर्सनालिटी के साथ आती है। इस बाइक में आपको अपडेटेड हेडलाइट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है।

ये बाइक LED टेक्नोलॉजी के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में स्पोर्टी ग्राफ़िक देखने को मिल जाते है। ये मोटरसाइकिल रेसिंग रेड, मैट ब्लैक जैसी आकर्षक रंगो के विकल्प में आती है। TVS मोटर ने अपनी इस मोटरसाइकिल में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का इस्तेमाल किया है। ये मोटरसाइकिल रेसिंग एडिशन वैरिएंट में स्पोर्ट, अर्बन और रेन नाम के तीन राइडिंग मोड के साथ आती है।

47 kmpl की माइलेज और पावरफुल परफॉरमेंस

TVS Apache RTR 160
TVS Apache RTR 160

TVS की Apache RTR 160 में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये मोटरसाइकिल 159.7 cc एयर कूल्ड दो वाल्व वाला सिंगल सिलिंडर इंजन इस्तेमाल करती है। इस मोटरसाइकिल में आपको तीन राइडिंग मोड भी देखने को मिल जाते है। ये मोटरसाइकिल 16.04 PS की पावर और 13.85 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस मोटरसाइकिल में 47 kmpl की शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन क्षमता159.7 cc एयर कूल्ड दो वाल्व वाला सिंगल सिलिंडर इंजन
पावर16.04 PS
पीक टार्क13.85 Nm
राइडिंग मोड्स3 राइडिंग मोड्स
माइलेज47 kmpl

क्या है कीम?

TVS Apache RTR 160 भारत के अंदर बजाज की पल्सर N150, हीरो Xtreme 160R, यामाहा FZ S FI V3 और हौंडा की SP100 जैसी मोटरसाइकिल से मुकाबला करती है। इस मोटरसाइकिल को भारत के अंदर बहुत किफायती कीमत पे लांच किया गया है। ये मोटरसाइकिल मत्र ₹1.20 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत से शुरू हो जाती है। इस बाइक के टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र ₹1.30 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्य (₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
Apache RTR 160 Black Edition1,20,42024,000₹2,411
Apache RTR 160 Drum1,21,22024,000₹2,418
Apache RTR 160 Disc1,24,72024,000₹2,469
Apache RTR 160 Disc Bluetooth1,28,02024,000₹2,520
Apache RTR 160 Racing Edition1,29,52024,000₹2,549

यह भी देखिए: केवल ₹96,000 रुपए की शुरुवाती कीमत पर लांच हुआ Hero का बिलकुल नया Vida V2 इ-स्कूटर

Leave a Comment