अब नई Tata Harrier के बेस मॉडल को खरीदना हुआ इतना किफायती – जानिए पूरा EMI प्लान

Omega Arc प्लेटफार्म के साथ आती है टाटा Harrier SUV

भारतीय कार मार्किट के अंदर टाटा मोटर एक बहुत लोकप्रिय कार मैन्युफैक्चरर है। ये कार कंपनी की गाड़िया भारत के अंदर बहुत पसंद की जाती है क्युकी इनमे आपको अच्छे सेफ्टी फीचर और रिलाएबल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। टाटा मोटर भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर में से एक में गिनी जाती है। इस कंपनी की Harrier SUV को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। ये कार एक मिड साइज SUV है जो की आधुनिक डिज़ाइन और मजबूत परफॉरमेंस के साथ आती है।

इस कार में आपको कई आधुनिक फीचर भी देखने को मिल जाते है। ये कार Omega Arc प्लेटफार्म पे बनाई गई है। ये वही प्लेटफार्म है जो की Land Rover D8 से लिया गया है। ये प्लेटफार्म इस कार में हाई स्टैण्डर्ड इंजीनियरिंग को दर्शाता है। ये कार अपने स्टाइलिश डिज़ाइन और सेफ्टी रेटिंग के चलते भारतीय ग्राहकों के दिलो में बहुत आसानी से जगह बना ली है। ये कार भारत में हुंडई की Creta और महिंद्रा की XUV700 जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है।

आकर्ष और स्टाइलिश डिज़ाइन

टाटा Harrier SUV
टाटा Harrier SUV

टाटा Harrier में आपको स्ट्राइकिंग और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये कार बोल्ड लाइन और वाइड स्टान्स के साथ आती है। इस कार के अंदर आकर्षक फ्रंट ग्रिल का इस्तेमाल किया गया है। ये कार LED डे टाइम रनिंग लाइट के साथ आती है। इस कार में आपको प्रोजेक्टर हेडलैंप भी देखने को मिल जाते है। ये कार मजबूत बॉडी क्लाद्डिंग के साथ आती है। इस कार में आपको मस्कुलर अपील भी देखने को मिल जाता है। ये कार स्लीक लीक रूफलाइन और एयरोडायनामिक प्रोफाइल के साथ आती है।

  • टाटा Harrier भारत के अंदर 7 आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है।
  • इस कार में आपको 445 लीटर की बूट स्पेस दी गई है।
  • ये कार चार मुख्य वैरिएंट में आती है।

16.80 kmpl की शानदार माइलेज और अच्छी परफॉरमेंस

टाटा Harrier SUV
टाटा Harrier SUV

टाटा Harrier एक पावरफुल SUV है। इस कार के अंदर टाटा मोटर ने 2 लीटर का डीजल इंजन इस्तेमाल किया है। ये दमदार इंजन इस कार में 170 PS की पावर और 350 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। ये कार 6 स्पीड के मैन्युअल या 6 स्पीड के आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। इस कार में आपको 16.80 kmpl की शानदार माइलेज मैन्युअल वैरिएंट में और 14.60 kmpl की माइलेज आटोमेटिक वैरिएंट में देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन2 लीटर डीजल इंजन
पावर170 PS
पीक टार्क350 Nm
गियरबॉक्स6 स्पीड मैन्युअल या 6 स्पीड ऑटोमेटिक
माइलेज (मैन्युअल वैरिएंट)16.80 kmpl
माइलेज (ऑटोमेटिक वैरिएंट)14.60 kmpl

क्या है कीमत ?

टाटा Harrier के अंदर छे एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, हिल असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ADAS सुइट जैसे सेफ्टी फीचर देखने को मिल जाते है। ये कार भारत के अंदर बहुत आकर्षक कीमत पे लांच करि गई है। टाटा Harrier की कीमत इसके बेस वैरिएंट के लिए मत्र ₹14.99 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹25.89 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउन पेमेंट ₹)EMI (₹)
Harrier Smart₹14,99,000₹3,00,000₹30,683
Harrier Smart (O)₹15,49,000₹3,10,000₹31,468
Harrier Pure₹16,49,000₹3,50,000₹34,911
Harrier Pure (O)₹16,99,000₹3,60,000₹35,696
Harrier Pure Plus₹18,19,000₹4,00,000₹40,136
Harrier Pure Plus S₹18,49,000₹4,10,000₹40,921
Harrier Pure Plus S Dark₹18,79,000₹4,20,000₹41,706
Harrier Pure Plus AT₹18,99,000₹4,30,000₹42,491
Harrier Adventure₹19,19,000₹4,50,000₹44,821
Harrier Pure Plus S AT₹19,49,000₹4,60,000₹45,606
Harrier Pure Plus S Dark AT₹19,79,000₹4,70,000₹46,391
Harrier Adventure Plus₹20,69,000₹5,00,000₹49,146
Harrier Adventure Plus Dark₹21,19,000₹5,10,000₹49,931
Harrier Adventure Plus A₹21,69,000₹5,20,000₹50,716
Harrier Adventure Plus AT₹22,09,000₹5,50,000₹53,456
Harrier Fearless₹22,49,000₹5,70,000₹54,241
Harrier Adventure Plus Dark AT₹22,59,000₹5,80,000₹55,026
Harrier Fearless Dark₹22,99,000₹6,00,000₹55,811
Harrier Adventure Plus A AT₹23,09,000₹6,10,000₹56,596
Harrier Fearless AT₹23,89,000₹6,40,000₹59,336
Harrier Fearless Plus₹23,99,000₹6,50,000₹60,121
Harrier Fearless Dark AT₹24,39,000₹6,80,000₹62,861
Harrier Fearless Plus Dark₹24,49,000₹6,90,000₹63,646
Harrier Fearless Plus AT₹25,39,000₹7,20,000₹66,386
Harrier Fearless Plus Dark AT₹25,89,000₹7,30,000₹67,171

यह भी देखिए: केवल ₹1.74 लाख की डाउन पैमेंट पर घर लाएं मारुती की प्रीमियम 7-सीटर गाडी – जानिए क्या रहेगी EMI

Leave a Comment