हीरो मोटोकॉर्प की सबसे लोकप्रिय कम्यूटर मोटरसाइकिल
भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट के अंदर जब भी बात सबसे लोकप्रिय कम्यूटर मोटरसीले की करि जाती है तो Splendor Plus का नाम हमेशा ही याद आता है। ये कम्यूटर मोटरसाइकिल हीरो मोटोकॉर्प दवारा बनाई गई है। हीरो मोटोकॉर्प एक भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। Splendor Plus मोटरसाइकिल अपनी अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी और परफॉरमेंस के चलते भारतीय ग्राहकों दवारा इतनी पसंद की जाती है।
- इस मोटरसाइकिल के अंदर रेक्टेंगुलर अकार का हलोगने हेडलैंप देखने को मिल जाता है।
- Splendor Plus में 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है।
- ये मोटरसाइकिल दो प्रकार के रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है।
आकर्षक डिज़ाइन और प्रैक्टिकल फीचर
हीरो मोटोकॉर्प की Splendor Plus में आपको क्लासिक एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल डिज़ाइन से ज्यादा फंक्शनलिटी पे ध्यान देती है। इस मोटरसाइकिल के अंदर रेक्टेंगुलर अकार का हलोगने हेडलैंप देखने को मिल जाता है। ये हेडलैंप इसके जैसे दिखने वाले टर्न इंडिकेटर के साथ आता है। Splendor Plus में 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल सिंगल पीस सीट के साथ आती है।
ये सीट राइडर और पैसेंजर दोनों को आरामदायक राइड का अनुभव कराती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 112 किलोग्राम का कर्ब वजन देखने को मिल जाता है। जो इस बाइक को अर्बन ट्रैफिक में आराम से हैंडल करने में मदद करता है। ये मोटरसाइकिल दो प्रकार के रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको LED डे टाइम रनिंग लाइट भी दी गई है जो इस बाइक को आधुनिक लुक देने में मदद करती है।
पावरफुल परफॉरमेंस और 70 kmpl की माइलेज
हीरो मोटोकॉर्प की ये कम्यूटर मोटरसाइकिल अच्छी परफॉरमेंस के साथ आती है। हीरो Splendor Plus में आपको 97.2 cc का एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। ये इंजन इस बाइक में 8.02 PS की पावर 8000 rpm पे और 8.05 Nm का पीक टार्क 6000 rpm पे देखने को मिलता है। ये मोटरसाइकिल पावर और फ्यूल एफिशिएंसी का अच्छा मेल साथ लाती है। इस बाइक में 70 kmpl की शानदार रेंज देखने को मिल जाती है।
विशेषताएं | विवरण |
---|---|
इंजन क्षमता | 97.2 cc (एयर कूल्ड) |
पावर | 8.02 PS @ 8000 आरपीएम |
पीक टार्क | 8.05 NM@ 6000 आरपीएम |
माइलेज | 70 kmpl |
क्या है किफायती कीमत ?
हीरो Splendor Plus भारत के अंदर एक एंट्री लेवल कम्यूटर मोटरसाइकिल है। ये मोटरसाइकिल भारत में हौंडा Shine 100, TVS Radeon, TVS स्पोर्ट, हौंडा CD 110 ड्रीम और बजाज CT 110X जैसी मोटरसाइकिलो से मुकाबला करती है । इस मोटरसाइकिल के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹75,441 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹78,286 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।
वैरिएंट | एक्स-शोरूम कीमत | डाउनपेमेंट (₹) | EMI (₹) |
---|---|---|---|
Splendor Plus Self with Alloy Wheel | ₹75,441 | ₹7,544 | ₹1,426 |
Splendor Plus Self with Alloy Wheel and i3S | ₹76,786 | ₹7,679 | ₹1,451 |
Splendor Plus Black and Accent | ₹76,786 | ₹7,679 | ₹1,451 |
Splendor Plus 01 Edition | ₹78,286 | ₹7,829 | ₹1,480 |