अब केवल ₹2,945 रुपए की किफायती EMI पर मिलेगी नई Royal Enfield Bullet 350 बाइक

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 मोटरसाइकिल

रॉयल एनफील्ड एक जानी मानी और लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये मोटरसाइकिल कंपनी भारत के अंदर अपनी रुग्गड़ डिज़ाइन और पावरफुल परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। इस मोटरसाइकिल कंपनी की बुलेट 350 एक आइकोनिक मोटरसाइकिल है। जो दुनिया भर में अपने आकर्ष रेट्रो डिज़ाइन और अच्छी रिलाएबल परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। इस मोटरसाइकिल को सभी मोटरसाइकिल उत्साहियों और ग्राहकों दवारा बहुत पसंद किया जाता है।

ये मोटरसाइकिल कंपनी के मजबूत और रिलाएबल मोटरसाइकिल बनाने वाले कमिटमेंट को पूरा करती है। अगर आप भी इस वक्त भारत के अंदर अपने लिए एक नई मोटरसाइकिल तलाश रहे है। एक ऐसी बाइक जो रेट्रो डिज़ाइन के साथ आये साथ ही रिलाएबल परफॉरमेंस और बढ़िया बिल्ड क्वालिटी लाये। तो आपके लिए रॉयल एनफील्ड की नई बुलेट 350 मोटरसाइकिल एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350

नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में आपको क्लासिक एस्थेटिक देखने को मिल जाता है जो आधुनिक इंजीनियरिंग के साथ आता है। ये मोटरसाइकिल कर्वी टैंक, क्रोम डिटेलिंग और एलिगेंट फेंडर के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में डाउनटियूब स्पाइन फ्रेम दिया गया है। जो इस बाइक को मजबूती देने के साथ साथ स्टेबिलिटी भी देता है। इस बाइक में फ्रंट में 19 इंच का टायर और रियर में 18 इंच का टायर देखने को मिल जाता है। इसके अलावा ये मोटरसाइकिल अनोखी गोल LED हेडलाइट के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350

रॉयल एनफील्ड कंपनी की मोटरसाइकिल हमेशा से ही अपनी रुग्गड़ परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। इस कंपनी की बुलेट 350 में पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये मोटरसाइकिल 349 cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन इस्तेमाल करती है। इस पावरफुल इंजन के कारण रॉयल एनफील्ड बुलेट में 20.4 पस की पावर 6100 rpm पे और 27 Nm का पीक टार्क 4000 rpm पे देखने को मिल जाता है। छी परफॉरमेंस के साथ साथ इस मोटरसाइकिल में 37 kmpl की बढ़िया माइलेज भी दी गई है।

विशेषताजानकारी
इंजन क्षमता349 cc एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर
पावर20.4 PS @ 6100 rpm
टार्क27 Nm @ 4000 rpm
माइलेज37 kmpl

किफायती कीमत

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 मोटरसाइकिल 350 cc की सभी क्लासिक और रेट्रो डिज़ाइन वाली मोटरसाइकिलो के बिच एक आकर्षक विकल्प के रूप में सामने आती है। इस मोटरसाइकिल को रॉयल एनफील्ड ने भारत के अंदर बहुत कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। बुलेट 350 मोटरसाइकिल के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹1.74 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2.16 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वैरिएंटशोरूम कीमत (₹)डाउनपेमेंट (20%) (₹)EMI
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 मिलिट्री रेड और मिलिट्री ब्लैक₹1,73,562₹34,712₹2,945
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 मिलिट्री सिल्वररेड और मिलिट्री सिल्वरब्लैक₹1,79,000₹35,800₹3,038
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 स्टैण्डर्ड मारून और स्टैण्डर्ड ब्लैक₹1,97,436₹39,487₹3,350
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 ब्लैक गोल्ड₹2,15,801₹43,160₹3,661

Leave a Comment