सबसे ज्यादा फीचर और 150Km रेंज के साथ मिलेगा River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कीमत व EMI प्लान

रिवर Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर

रिवर एक जानी मानी और लीडिंग भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप है। इस कंपनी की रिवर Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर एक आकर्षक और लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टाइलिश डिज़ाइन और प्रैक्टिकल यूटिलिटी के साथ आती है । इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको आधुनिक टेक्नोलॉजी और पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। आइये जानते है की क्यों है रिवर Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय ग्राहकों के लिए इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

रिवर Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर
रिवर Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर

रिवर Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बोल्ड डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये डिज़ाइन ट्रेडिशनल स्कूटर से अलग दिखाई देता है और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अनोखा लुक देता है । साथ ही इसी डिज़ाइन के चलते रिवर Indie में आपको अच्छी प्रक्टिकलिटी देखने को मिल जाती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर तीन आकर्षक रंगो के विकल्प में आती है : मानसून ब्लू, समर रेड और स्प्रिंग येलो।

राइडर Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर में मजबूत लॉक एंड लोड पन्नीर माउंट सिस्टम देखने को मिल जाता है। जिसके कारण इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पे कार्गो को लाधना सरल हो जाता है । ये इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्रंट में बड़ी LED हेडलाइट के साथ आती है। रिवर Indie में 43 लीटर की अंडर सीट स्टोरेज भी देखने को मिल जाती है। जहा आप बड़े आराम से दो हेलमेट को संभल सकते है। इसके अलावा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 12 लीटर के ग्लोव बॉक्स के साथ आती है। जहा आपको USB चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है ।

दमदार परफॉरमेंस

रिवर Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर
रिवर Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर

रिवर Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर रिवर कंपनी ने 4 kwh की बैटरी का इस्तेमाल किया है। ये बड़ी बैटरी Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर को 120 km की रेंज एक बार चार्ज करने पे बड़े आराम से देदेती है। इसके अलावा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 6.7 Kw की पीक पावर वाली मिड ड्राइव PSMS मोटर के साथ आती है।

फीचरविवरण
टॉप स्पीड90 kmph
बैटरी क्षमता4 kWh
रेंज (एक बार चार्ज पर)120 km
मोटर पावर6.7 kW मिड ड्राइव PSMS मोटर

क्या है कीमत

रिवर Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत के अंदर सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की SUV कहा जाता है। ऐसा इसलिए है क्युकी ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बोल्ड मजूबत बॉडी के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का अनोखा डिज़ाइन इसे मार्किट में सबसे खास बनता है । रिवर कंपनी ने Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत के अंदर बहुत किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इसकी कीमत मत्र ₹1.38 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।

डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
₹13,800₹2,608
₹27,600₹2,319
₹41,400₹2,029

Leave a Comment