जानिए क्यों है ओला की S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर इतनी खास, देखिए ऑफर के बाद की कीमत

ओला की S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर अब आपको भी मिल सकती है इतनी किफायती कीमतों पर

ओला इलेक्ट्रिक भारत के अंदर सबसे लोकप्रिय और बड़ी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी भारतीय ग्राहकों और टू व्हीलर उत्साहियों दवारा शुरू से ही इनके इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के लिए पसंद की जाती है। ओला इलेक्ट्रिक की S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक में गिनी जाती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर इस कंपनी की फ्लैगशिप स्कूटर है। ओला S1 Pro इस कंपनी के सस्टेनेबल मोबिलिटी के प्रति कमिटमेंट को दर्शाती है।

S1 Pro में आपको न केवल आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिलता है बल्कि ये स्कूटर अपने सेगमेंट में सबसे बढ़िया परफॉरमेंस और सबसे ज्यादा आधुनिक फीचर देने वाली स्कूटरों में से एक है। अगर आप भी अपने लिए इस वक्त एक नई पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का सोच रहे है। तो आपके लिए ओला की ये स्कूटर एक बहुत अच्छा विकल्प है। चलिए जानते है की ऐसी क्या चीज़े है जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इतना खास बनाती है।

आकर्षक डिज़ाइन

ola s1 pro left side view0 2
ओला की S1 Pro

ओला S1 Pro का डिज़ाइन मॉडर्निटी और रेट्रो टच का शानदार कॉम्बिनेशन है। इस स्कूटर की बॉडी स्लीक और एयरोडायनामिक डिज़ाइन के साथ आती है। ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी S1 Pro स्कूटर को भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया है। ये स्कूटर की सीट हाइट और राइडिंग पोजीशन काफी आरामदायक है इसलिए इस स्कूटर को लम्बे सफर के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें आपको आधुनिक डिज़ाइन वाला LED लाइटिंग सिस्टम भी देखने को मिल जाता है।

पावरफुल परफॉरमेंस

ओला की S1 Pro में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देख्नने को मिल जाती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 11 Kw की पीक पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है। S1 Pro में आपको 120 Kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। ओला इलेक्ट्रिक की ये फ्लैगशिप स्कूटर 4 kwh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल करती है। इस लिथियम आयन बैटरी के कारण S1 Pro में 195 Km की शानदार रेंज देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
मोटर की पीक पावर11 Kw
टॉप स्पीड120 Kmph
बैटरी प्रकार4 kWh लिथियम आयन
रेंज195 Km

क्या है कीमत

ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय ग्राहकों के लिए हमेशा से ही अपनी हर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत कॉम्पिटिटिव और किफायती कीमत पे लांच किया है। इस कंपनी की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro भी भारत के अंदर बहुत आकर्षक कीमत पे लांच की गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत मत्र ₹1,14,999 रुपए एक्स शोरूम है। इसके अलावा ओला इलेक्ट्रिक ने S1 Pro के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है। जिसके चलते इस स्कूटर को खरीदना और भी आसान हो जाता है।

डाउन पेमेंट (₹) EMI (₹)
30,0002,924
40,0002,707
50,0002,489
60,0002,273
70,0002,056

Leave a Comment