जानिए नई 2024 Maruti Swift के सभी वैरिएंट की ऑन-रोड कीमत व पूरा EMI प्लान

मारुती सुजुकी Swift

मारुती सुजुकी एक जानी मानी और लीडिंग भारतीय कार मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी को भारत के साथ साथ विदेशी कार मार्किट में भी बहुत पसंद किया जाता है। मारुती सुजुकी की गाड़िया अपनी किफायती कीमत और अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी के लिए जानी जाती है। इस वक्त मारुती सुजुकी की Swift भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय गाड़ियों में से एक है। ये एक हैचबैक और अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बेचीं जाने वाली गाडी भी है।

मारुती सुजुकी Swift में आपको आकर्षक स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है । कॉम्पैक्ट होने के बावजूद इस कार में आपको अच्छा केबिन स्पेस दिया गया है । साथ ही ये कार अच्छी माइलेज भी देती है। अगर आप भी इस वक्त अपने लिए एक नई हैचबैक लेने का सोच रहे है। तो आपके मान में भी Swift का नाम एक बार तो आया ही होगा। आइये जानते है की क्यों है मारुती सुजुकी स्विफ्ट भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

मारुती सुजुकी Swift
मारुती सुजुकी Swift

मारुती सुजुकी की Swift में आपको आधुनिक एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। साथ ही ये कार अपने स्पोर्ट चरित्र को भी बनाये रखती है। इस कार में आपको अब नए डिज़ाइन की ग्रिल और फ्रंट बम्पर देखने को मिल जाता है। जो इस कार को सड़क पे बोल्ड प्रजेंस देता है । इसके अलावा अब ये कार नए LCD डे टाइम रनिंग लाइट और हेडलैंप के साथ आती है। जिसके कारण इसमें आपको पहले से भी बढ़िया दृश्यता देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

मारुती सुजुकी Swift भारत के अंदर अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा पावरफुल हैचबैक गाड़ियों में से एक है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। ये पावरफुल इंजन इस कार में 82 PS की पावर और 112 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। मारुती सुजुकी की ये कार 5 स्पीड मैन्युअल या 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ आती है। इसके अलावा मारुती सुजुकी ने इस कार का एक CNG वैरिएंट भी निकाला है। इस वैरिएंट में आपको 1.2 लीटर का वही पेट्रोल वैरिएंट वाला इंजन देखें को मिल जाता है। लेकिन CNG वैरिएंट में आपको 69 PS की पावर और 102 Nm का पीक टार्क देखने को मिलता है। ये कार 5 स्पीड के मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आती है।

विशेषताविवरण
इंजन प्रकार1.2 लीटर, 3 सिलिंडर पेट्रोल
पीक पावर82 PS
पीक टार्क112 Nm
गियरबॉक्स विकल्प5 स्पीड मैन्युअल / 5 स्पीड AMT
CNG इंजन प्रकार1.2 लीटर पेट्रोल इंजन
CNG वैरिएंट पीक पावर69 PS
CNG वैरिएंट पीक टार्क102 Nm
CNG वैरिएंट गियरबॉक्स5 स्पीड मैन्युअल

क्या है कीमत

मारुती सुजुकी Swift एक मिड साइज हैचबैक है । ये कार फीचर, परफॉरमेंस और फ्यूल एफिशिएंसी के बिच एक अच्छा संतुलन बनाये रखती है। मारुती सुजुकी ने भारत के अंदर हमेशा ही अपनी हर एक कार को बहुत किफ़ायत कीमत पे लांच किया है। नई Swift भी कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹6.49 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹9.59 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउन पेमेंट (₹)EMI (₹)
Swift LXi6,49,0001,30,00013,876
Swift VXi7,29,0001,46,00015,062
Swift VXi Opt7,57,0001,51,00015,493
Swift VXi Blitz Edition7,69,0001,53,80015,774
Swift VXi AMT7,75,0001,55,00015,948
Swift VXi Opt Blitz Edition7,96,0001,59,20016,174
Swift VXi Opt AMT8,02,0001,60,00016,266
Swift VXi AMT Blitz Edition8,14,0001,62,00016,481
Swift VXi CNG8,20,0001,64,00016,754
Swift ZXi8,29,0001,66,00016,980
Swift VXi Opt AMT Blitz Edition8,41,0001,68,00017,178
Swift VXi Opt CNG8,47,0001,69,00017,264
Swift ZXi8,74,0001,70,00017,376
Swift ZXi Plus8,99,0001,75,00017,797
Swift ZXi Plus DT9,14,0001,80,00018,218
Swift ZXi CNG9,20,0001,82,00018,391
Swift ZXi Plus AMT9,45,0001,85,00018,604
Swift ZXi Plus AMT DT9,59,0001,87,00018,749

यह भी देखिए: यामाहा की सबसे पावरफुल NMAX 155 स्कूटर अब मिलेगी इतने बढ़िया ऑफर के साथ, जानिए क्यों है ख़ास

Leave a Comment