अब केवल ₹2 लाख की डाउन पेमेंट देकर आप भी खरीद सकते हैं नई Kia Sonet कॉम्पैक्ट SUV

किआ Sonet क्यों है भारत में सबकी पसंदीदा सब कॉम्पैक्ट SUV ?

किआ मोटर एक जानी मानी और लीडिंग साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये कोरियाई कार मैन्युफैक्चरर दुनिया भर में अपनी गाड़ियों के आकर्षक डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी के लिए पसंद की जाती ही। किआ मोटर की Sonet एक समय भारत के अंदर ग्राहकों के मध्य बहुत चर्चा में चल रही है। किआ सॉनेट एक सब कॉम्पैक्ट SUV है। चलिए जानते है की क्यों है ये कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर

kia sonet right front three quarter26
किआ Sonet

किआ Sonet में आपको स्पोर्टी और आधुनिक एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। ये कार किआ की सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल के साथ आती है। इस कर में आपको LED डे टाइम रनिंग लाइट भी देखने को मिल जाती हो। किआ की Sonet भारत के अंदर रुग्गड़ स्टान्स के साथ आती है। इस कार में आपको बोल्ड और आकर्षक बॉडी देखने को मिल जाती है। किआ की इस कार में आपको स्टाइलिश स्किड प्लेट भी देखने को मिल जाती है।

किआ Sonet के डायमेंशन की बात करि जाये तो ये कार 3995 mm की लम्बाई, 1790 mm की चौड़ाई और 1610 mm की ऊंचाई के साथ आती है। इस कार में आपको 2500 mm का व्हीलबेस भी देखने को मिल जाता है। इसके अलावा ये कार पांच सीटर कॉन्फ़िगरेशन में आती है। किआ ने अपनी Sonet SUV को भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया है।

  • 3995 mm लम्बी, 1790 चौड़ी और 1610 mm ऊँची है किआ Sonet।
  • Sonet को अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया गया है।
  • किआ की ये कार तीन रिलाएबल इंजन विकल्प के साथ आती है।

मिलते है 3 इंजन के विकल्प

किआ Sonet
किआ Sonet

किआ Sonet में आपको पावर और परफॉरमेंस में भी कोई कमी देखने को नहीं मिलती है। भारत के अंदर ये कर तीन इंजन विकल्प में आती है। जिसमे से पहला विकल्प 1 लीटर के तीन सिलिंडर वाले टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन का है। ये इंजन इस कार में 120 PS की पावर और 172 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। दूसरा इंजन विकल्प 1.2 लीटर के चार सिलिंडर वाले पेट्रोल इंजन का है। ये इंजन इस कार में 83 पस की पावर और 115 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। तीसरा और आखिरी इंजन विकल्प जो इस कार में देखने को मिल जाता है वो 1.5 लीटर के डीजल इंजन का है। ये इंजन इस कार में 116 PS की पावर और 250 Nm का पीक टार्क पैदा करता है।

इंजन प्रकारपावर (PS)पीक टार्क (Nm)
1 लीटर, 3 सिलिंडर टर्बो चार्ज पेट्रोल120 PS172 Nm
1.2 लीटर, 4 सिलिंडर पेट्रोल83 PS115 Nm
1.5 लीटर डीजल इंजन116 PS250 Nm

किफायती कीमत पे आती है Sonet

भारत के अंदर किआ Sonet हुंडई Venue, महिंद्रा XUV 3XO, टाटा Nexon, मारुती सुजुकी Fronx, टोयोटा Taisor और मारुती सुजुकी Brezza जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है। इस कार को किआ कंपनी ने भारत के अंदर बहुत किफायती कीमत पे लांच किया है। किआ Sonet के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹8 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। इस कार के टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र ₹15.77 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (25%)EMI (₹)
Sonet HTE₹8 लाख₹2 लाख₹15,748
Sonet HTE (O)₹8.32 लाख₹2.08 लाख₹16,068
Sonet HTK₹9.03 लाख₹2.26 लाख₹16,865
Sonet HTK (O)₹9.39 लाख₹2.35 लाख₹17,166
Sonet HTK Turbo iMT₹9.63 लाख₹2.41 लाख₹17,395
Sonet HTE डीजल₹9.80 लाख₹2.45 लाख₹17,604
Sonet HTE (O) डीजल₹10 लाख₹2.50 लाख₹17,858
Sonet HTK Plus₹10.12 लाख₹2.53 लाख₹18,039
Sonet Gravity₹10.50 लाख₹2.63 लाख₹18,384
Sonet HTK डीजल₹10.50 लाख₹2.63 लाख₹18,384
Sonet HTK Plus Turbo iMT₹10.75 लाख₹2.69 लाख₹18,647
Sonet HTK (O) डीजल₹10.88 लाख₹2.72 लाख₹18,793
Sonet Gravity Turbo iMT₹11.20 लाख₹2.80 लाख₹19,086
Sonet HTK Plus डीजल₹11.62 लाख₹2.90 लाख₹19,433
Sonet HTX Turbo iMT₹11.72 लाख₹2.93 लाख₹19,534
Sonet Gravity डीजल₹12 लाख₹3 लाख₹19,882
Sonet HTX डीजल₹12.37 लाख₹3.09 लाख₹20,129
Sonet HTX Turbo DCT₹12.51 लाख₹3.13 लाख₹20,269
Sonet HTX डीजल iMT₹12.85 लाख₹3.21 लाख₹20,576
Sonet HTX डीजल AT₹13.27 लाख₹3.32 लाख₹20,899
Sonet HTX Plus Turbo iMT₹13.60 लाख₹3.40 लाख₹21,146
Sonet GTX Turbo DCT₹13.72 लाख₹3.43 लाख₹21,242
Sonet HTX Plus डीजल₹13.90 लाख₹3.47 लाख₹21,388
Sonet HTX Plus डीजल iMT₹14.52 लाख₹3.63 लाख₹21,748
Sonet GTX डीजल AT₹14.56 लाख₹3.64 लाख₹21,777
Sonet GTX Plus Turbo DCT₹14.82 लाख₹3.70 लाख₹22,063
Sonet X-line Turbo DCT₹14.92 लाख₹3.73 लाख₹22,142
Sonet GTX Plus डीजल AT₹15.56 लाख₹3.89 लाख₹22,529
Sonet X-line डीजल AT₹15.77 लाख₹3.94 लाख₹22,660

यह भी देखिए: देखिए नई मारुती सुजुकी Swift के सभी वैरिएंट की कीमत व पूरा EMI प्लान

Leave a Comment