जानिए नई Kia Seltos के बेस मॉडल की कीमत व पूरा EMI प्लान

किआ की सबसे लोकप्रिय कार

किआ मोटर एक जानी मानी और लीडिंग साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी असल में हुंडई मोटर नमक एक ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर जायंट के अंदर आती है। किआ कंपनी ने भारत के अंदर अपनी शुरुवात किआ Seltos से करि थी। Seltos को आज भी मिड साइज SUV मार्किट में बहुत पसंद किया जाता है। किआ मोटर ने कुछ समय पहले ही Seltos को नए फेसलिफ्ट अवतार में भी अपडेट किया है।

किआ Seltos भारतीय ग्राहकों और ऑटोमोबाइल उत्साहियों के बिच इसके आकर्षक डिज़ाइन, आधुनिक फीचर व् स्पेसियस केबिन के लिए पसंद की जाती है। अगर आप भी अपने लिए एक नई मिड साइज SUV की तलाश कर रहे है । एक ऐसी SUV जो बोल्ड और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आये। तो आपके लिए किआ की Seltos एक बहुत बढ़िया विकल्प हो सकती है। चलिए जानते है की क्यों है की Seltos भारत के अंदर इतनी खास।

स्पोर्टी डिज़ाइन और फीचर

किआ Seltos
Kia Seltos

किआ की Seltos में आपको आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है जो की आधुनिक एस्थेटिक और प्रक्टिकलिटी का मेल लाता है। इस कार के एक्सटेरियर में आपको शार्प लाइन, आकर्षक फ्रंट ग्रिल और स्लीक LED हेडलाइट देखने को मिल जाती है। किआ Seltos स्पोर्टी बॉडी के साथ आती है और इसमें आपको डायनामिक स्टान्स देखने को मिल जाता है । किआ की ये कार स्पेसियस और आरामदायक केबिन के साथ आती है जहा इंटीरियर में आपको प्रीमियम मटेरियल का इस्तेमाल देखने को मिल जाता है।

3 इंजन के विकल्प

Kia Seltos
Kia Seltos

किआ Seltos भारत के अंदर तीन अलग अलग प्रकार के इंजन के साथ आती है। इस कार में पहला इंजन विकल्प 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का है। ये इंजन 115 PS की पावर और 144 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। दूसरा इंजन विकल्प 1.5 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन का है जो की 160 PS की पावर और 250 Nm का पीक टार्क पैदा करता है । वही तीसरे इंजन विकल्प की बात करे तो वो 116 PS की पावर और 250 Nm का पीक टार्क पैदा करता है।

इंजन प्रकारपावर (PS)टार्क (Nm)
1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन115 PS144 Nm
1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन160 PS250 Nm
1.5 लीटर डीजल इंजन116 PS250 Nm

मत्र ₹10.90 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू

किआ Seltos भारत के अंदर हुंडई की क्रेटा, मारुती ग्रैंड विटारा, वॉक्सवैगन Taigun, हौंडा Elevate और स्कोडा Kushaq जैसी अन्य गाड़ियों से मुकाबला करती है। इस कार को भारत के अंदर बहुत एग्रेसिव कीमत पे लांच किया गया है। किआ Seltos के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹10.90 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹20.45 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेन्ट (25%)EMI (₹)
Seltos HTE₹10.90 लाख₹2.72 लाख₹22,908
Seltos HTK₹12.29 लाख₹3.07 लाख₹25,774
Seltos HTE Diesel₹12.46 लाख₹3.12 लाख₹26,220
Seltos HTK Diesel₹13.88 लाख₹3.47 लाख₹28,688
Seltos HTK Plus₹14.06 लाख₹3.52 लाख₹29,003
Seltos HTK Plus IVT₹15.42 लाख₹3.85 लाख₹31,664
Seltos HTX₹15.45 लाख₹3.86 लाख₹31,712
Seltos HTK Plus Turbo iMT₹15.62 लाख₹3.91 लाख₹32,020
Seltos HTX Plus Turbo iMT₹15.62 लाख₹3.91 लाख₹32,020
Seltos HTK Plus Diesel₹15.63 लाख₹3.91 लाख₹32,037
Seltos Gravity₹16.63 लाख₹4.16 लाख₹34,297
Seltos HTX IVT₹16.87 लाख₹4.22 लाख₹34,712
Seltos HTK Plus Diesel AT₹17.00 लाख₹4.25 लाख₹34,932
Seltos HTX Diesel₹17.04 लाख₹4.26 लाख₹34,977
Seltos HTX Diesel iMT₹17.27 लाख₹4.32 लाख₹35,374
Seltos Gravity iVT₹18.06 लाख₹4.51 लाख₹36,992
Seltos Gravity Diesel₹18.21 लाख₹4.55 लाख₹37,318
Seltos HTX Diesel AT₹18.47 लाख₹4.62 लाख₹37,757
Seltos HTX Plus Diesel₹18.84 लाख₹4.71 लाख₹38,311
Seltos HTX Plus Diesel iMT₹18.95 लाख₹4.74 लाख₹38,464
Seltos GTX Turbo DCT₹19.00 लाख₹4.75 लाख₹38,526
Seltos GTX Diesel AT₹19.08 लाख₹4.77 लाख₹38,636
Seltos GTX Plus S Diesel AT₹19.40 लाख₹4.85 लाख₹39,049
Seltos GTX Plus S Turbo DCT₹19.40 लाख₹4.85 लाख₹39,049
Seltos X-Line S Diesel AT₹19.65 लाख₹4.91 लाख₹39,368
Seltos X-Line S Turbo DCT₹19.65 लाख₹4.91 लाख₹39,368
Seltos HTX Plus Turbo DCT₹19.73 लाख₹4.93 लाख₹39,493
Seltos GTX Plus Diesel AT₹20.00 लाख₹5.00 लाख₹39,976
Seltos GTX Plus Turbo DCT₹20.00 लाख₹5.00 लाख₹39,976
Seltos X-Line Diesel AT₹20.37 लाख₹5.09 लाख₹40,423
Seltos X-Line Turbo DCT₹20.45 लाख₹5.11 लाख₹40,526

यह भी देखिए: 682Km की लम्बी रेंज के साथ लांच हुई बिलकुल नई Mahindra BE 6e इलेक्ट्रिक गाडी – जानिए कीमत

Leave a Comment