अब सबकी चहीती हुंडई क्रेटा आपको भी मिल सकती है इतने किफायती EMI प्लान के साथ

हुंडई की सबसे लोकप्रिय SUV

हुंडई मोटर कंपनी एक जानी मानी और लीडिंग साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये कार कंपनी भारत के अंदर अपनी गाड़ियों की क्वालिटी और इनोवेशन के लिए पसंद की जाती है। भारत में हुंडई कंपनी की एक कार इस वक्त बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। इस कार का नाम हुंडई Creta है। ये कार असल में इस वक्त सबसे लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV साइज SUV है। Creta को इसके आकर्षक और आधुनिक डिज़ाइन और फ़ीचरो के लिए पसंद किया जाता है।

हुंडई कंपनी ने अपनी इस कार में न केवल बढ़िया डिज़ाइन व् फीचर दिए है बल्कि ये कार रिलाएबल और पावरफुल परफॉरमेंस के साथ आती है। अगर आप भी इस वक्त अपने लिए भारत के अंदर एक नई कॉम्पैक्ट SUV की तलाश कर रहे है। एक ऐसी SUV जो आकर्षक डिज़ाइन, आधुनिक फीचर और रिलाएबल परफॉरमेंस का कॉम्बिनेशन लेके आये तो आपके लिए हुंडई कंपनी की Creta SUV एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

  • ये SUV तीन प्रकार के इंजन के साथ आती है।
  • Creta में मस्कुलर स्टान्स देखने को मिल जाता है।
  • Creta की कुल लम्बाई 4300 mm, चौड़ाई 1790 mm और ऊंचाई 1635 mm है।

स्टाइलिश डिज़ाइन और आधुनिक फीचर

Hyundai Creta Facelift Front 2 1
हुंडई Creta

हुंडई Creta में आपको जो डिज़ाइन देखने को मिल जाता है जो न केवल आधुनिक पर आकर्षक भी है। ये कार अर्बन सोफिस्टिकेशन के साथ आती है। इस कार में आपको बोल्ड फ्रंट ग्रिल देखने को मिलती है। ये कार स्लीक LED हेडलैंप के साथ लाती है। Creta में मस्कुलर स्टान्स देखने को मिल जाता है। ये कार एस्थेटिक बॉडी के साथ आती है। Creta की कुल लम्बाई 4300 mm, चौड़ाई 1790 mm और ऊंचाई 1635 mm है।

पावरफुल परफॉरमेंस और तीन इंजन के विकल्प

हुंडई Creta में पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। ये SUV तीन प्रकार के इंजन के साथ आती है। इस कार में आपको 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। ये इंजन 115 PS की पावर और 144 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। दूसरा इंजन इस कार में 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल दिया गया है। ये इंजन 160 PS की पावर और 253 Nm का पीक टार्क पैदा करता है । वही तीसरा इंजन विकल्प 1.5 लीटर के डीजल इंजन का है। ये कार इस वैरिएंट में 116 PS की पावर और 250 Nm का पीक टार्क पैदा करती है।

इंजन का प्रकारपावर (PS)टॉर्क (Nm)
नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल115144
टर्बो पेट्रोल160253
डीजल116250

किफायती और एग्रेसिव कीमत

हुंडई कंपनी ने Creta को भारत के अंदर बहुत किफायती और आकर्षक कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत मत्र ₹11 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹20.30 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। हुंडई Creta में सेफ्टी के लिए छे एयर बैग, ABS, EBD, हिल स्टार्ट असिस्ट और व्हीकल स्टेबिलिटी कण्ट्रोल जैसे फीचर देखने को मिल जाते है। ये कार लेवल 2 ADAS के साथ आती है।

वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमत(₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
Creta E11,00,0002,20,00018,482
Creta EX12,21,0002,44,20020,515
Creta E Diesel12,56,0002,51,20021,103
Creta S13,43,0002,68,60022,564
Creta EX Diesel13,79,0002,75,80023,169
Creta S (O)14,36,0002,87,20024,127
Creta S (O) Knight14,51,0002,90,20024,379
Creta S (O) Titan Grey Matte14,56,0002,91,20024,463
Creta S (O) Knight DT14,66,0002,93,20024,631
Creta S Diesel15,00,0003,00,00025,202
Creta SX15,30,0003,06,00025,706
Creta SX DT15,45,0003,09,00025,958
Creta S (O) iVT15,86,0003,17,20026,647
Creta S (O) Diesel15,93,0003,18,60026,765
Creta SX Tech15,98,0003,19,60026,849
Creta S (O) Knight iVT16,01,0003,20,20026,899
Creta S (O) Titan Grey Matte iVT16,06,0003,21,20026,983
Creta S (O) Knight Diesel16,08,0003,21,60027,017
Creta S (O) Titan Grey Matte Diesel16,13,0003,22,60027,101
Creta SX Tech DT16,13,0003,22,60027,101

Leave a Comment