Honda की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 160cc बाइक अब मिलेगी इस बढ़िया ऑफर के साथ

Honda SP160 मिलेगी बढ़िया ऑफर के साथ

अगर आप इस वक्त भारत के अंदर एक एंट्री लेवल नेकेड स्पोर्ट्स कम्यूटर मोटरसाइकिल खरीदने का सोच रहे है। तो आपके लिए हौंडा कंपनी की SP160 एक बहुत बढ़िया विकल्प हो सकती है। हौंडा एक जानी मानी और लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की गाड़ियों को भारत के अंदर आधुनिक टेक्नोलॉजी और रिलाएबल परफॉरमेंस के लिए पसंद किया जाता है। हौंडा की SP160 भारत के अंदर 150 cc के सेगमेंट में सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिलो में से एक है।

इस मोटरसाइकिल को सभी ग्राहक और मोटरसाइकिल उत्साही इसके आकर्षक स्पोर्टी डिज़ाइन, अच्छी परफॉरमेंस और रिलाएबल जापानीज टेक्नोलॉजी के लिए पसंद करते है । हौंडा ने SP160 को भारतीय सड़को को ध्यान में रख के बनाया है। ताकि ये मोटरसाइकिल एक अच्छा राइडिंग अनुभव दे सके। आइये जानते है की क्यों है Honda कंपनी की ये मोटरसाइकिल भारतीय मार्किट में इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

Honda SP160
Honda SP160

नई Honda SP160 में आपको स्पोर्टी और एलिगेंट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल आपको आकर्षक LED हेडलाइट और DRLs देखने को मिल जाती है। जो इस मोटरसाइकिल को आधुनिक दिखाती है। इसके अलावा SP160 में आपको 130 सेक्शन चौड़ा रियर टायर दिया गया है जो न केवल इस मोटरसाइकिल को मजबूत दिखाता है बल्कि इसकी गृप भी बेहतर करता है और सुरक्षित राइडिंग का अनुभव देता है। हौंडा कंपनी ने अपनी इस मोटरसाइकिल को भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया है।

दमदार परफॉरमेंस

Honda SP160
Honda SP160

हौंडा की नई SP160 में आपको पावर और परफॉरमेंस में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये मोटरसाइकिल 162.71 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन इस्तेमाल करती है। इस बाइक में आपको 13.46 PS की 7500 rpm पे और 14.58 Nm का पीक टार्क 5500 rpm पे देखने को मिल जाता है। हौंडा कंपनी की ये मोटरसाइकिल 115 Kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है । साथ ही ये बाइक मत्र 16 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को भी पार कर जाती है। हौंडा कंपनी ने अपनी इस मोटरसाइकिल में 65 kmpl की बढ़िया माइलेज भी दी है ।

विशेषताएँविवरण
इंजन162.71 cc सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड
पावर13.46 PS @ 7500 rpm
टार्क14.58 Nm @ 5500 rpm
टॉप स्पीड115 Kmph
0-100 Kmph16 सेकंड में
माइलेज65 kmpl

क्या है कीमत

हौंडा नई SP160 इस वक्त यंग राइडरो के बिच बहुत पसंद की जा रही है। इस बाइक का स्पोर्टी डिज़ाइन और अच्छी परफॉरमेंस इसे भारत में 150 cc के सेगमेंट में एक अच्छा विकल्प बनाती है। हौंडा की SP160 को इस कंपनी ने भारत के अंदर बहुत आकर्षक कीमत पे लांच किया है । SP 160 के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹ 1.18 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.22 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (20%)EMI
Honda SP160 Single Disc₹1,17,950₹23,590₹1,985
Honda SP160 Dual Disc₹1,22,350₹24,470₹2,060

Leave a Comment