जानिए क्यों है हौंडा SP 125 भारत में इतनी खास
हौंडा एक जानी मानी और लीडिंग जापानीज मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी की मोटरसाइकिल अपनी जापानीज टेक्नोलॉजी और रिलायबिलिटी के लिए पसंद की जाती है। भारत के अंदर हौंडा सबसे बड़ी मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चररो में से एक में गिनी जाती है। इस कंपनी की SP 125 मोटरसाइकिल इस वक्त प्रीमियम कम्यूटर मोटरसाइकिल के सेगमेंट में बहुत पसंद की जा रही है । इस मोटरसाइकिल में हौंडा कंपनी ने आकर्षक स्टाइल के साथ साथ एफिशिएंसी का भी पूरा ध्यान रखा है।
ये मोटरसाइकिल आधुनिक राइडरो की सारी जरूरतों को पूरा करती है। हौंडा SP 125 मोटरसाइकिल इनोवेशन, अफ्फोर्डेबिलिटी और ग्राहकों की संतुष्टि के प्रति हौंडा कंपनी का कमिटमेंट दिखाती है। अगर आप भी इस वक्त अपने लिए एक नई कम्यूटर मोटरसाइकिल खरीदने का सोच रहे है। तो आपके लिए हौंडा कंपनी की ये मोटरसाइकिल एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है।
- हौंडा SP 125 में मिलती है 60 kmpl की शानदार माइलेज।
- ये मोटरसाइकिल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है जहा आपको कई फीचर देखने को मिल जाते है।
- इस मोटरसाइकिल में 11.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
स्टाइलिश और स्पोर्टी डिज़ाइन

हौंडा की SP 125 में आपको कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है जो स्पोर्टिनेस्स और प्रक्टिकलिटी का कॉम्बिनेशन लाता है। ये मोटरसाइकिल मस्कुलर बॉडी के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में सिंगल पोड हेडलाइट, बॉडी के रंग की हेडलाइट काव्ल और टैंक श्राउड देखने को मिल जाता है। ये सभी एलिमेंट इस मोटरसाइकिल को अर्बन एस्थेटिक देने में मदद करते है। भारत के अंदर हौंडा की SP 125 कई आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच करि गई है। इस मोटरसाइकिल में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी देखने को मिल जाता है।
60 kmpl की माइलेज और पावरफुल परफॉरमेंस

हौंडा की SP 125 मोटरसाइकिल में अच्छी परफॉरमेंस देने के लिए हौंडा कंपनी ने अपनी इस मोटरसाइकिल में 123.94 cc का एयर कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया है। ये पावरफुल इंजन इस बाइक में 10.87 bhp की पावर 7500 rpm पे और 10.90 Nm का पीक टार्क 6000 rpm पे पैदा करता है । इस मोटरसाइकिल में आपको 60 kmpl तक की अच्छी माइलेज भी देखें को मिल जाती है। इसके अलावा SP 125 के अंदर 5 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है।
मत्र ₹87,468 रुपए पे घर लाए हौंडा SP 125
हौंडा की SP 125 मोटरसाइकिल भारत के अंदर हीरो Xtreme 125R और TVS Raider 125 जैसी मोटरसाइकिलो से मुकाबला करती है। SP 125 भारत के अंदर बहुत ही किफायती और आकर्षक कीमत पे लांच करि गई है। इस मोटरसाइकिल के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹87,468 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र ₹91,468 रुपए एक्स शोरूम है।
वेरिएंट | एक्स-शोरूम कीमत (₹) | डाउन पेमेंट (25%) | EMI (₹) |
---|---|---|---|
SP 125 ड्रम | ₹87,468 | ₹21,867 | ₹1,392 |
SP 125 डिस्क | ₹91,468 | ₹22,867 | ₹1,442 |