Hero की स्पोर्टी डिज़ाइन वाली बाइक अब मिलेगी केवल ₹2,000/महीने की EMI पर – देगी 66km/l माइलेज

जानिए क्यों है हीरो Xtreme 125R भारत में इतनी खास

हीरो मोटोकॉर्प एक जानी मानी और लीडिंग भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी भारत के अंदर सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की मोटरसाइकिलो को इनकी परफॉरमेंस, स्टाइल और रिलायबिलिटी के लिए पसंद किया जाता है। हीरो Xtreme 125R इस कंपनी की सबसे ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिलो में से एक है। ये मोटरसाइकिल आधुनिक एस्थेटिक के साथ आती है और इसमें कई फीचर भी देखने को मिल जाते है जो राइडर की राइड को और आरामदायक बनाते है।

  • हीरो Xtreme 125R भारत के अंदर दो वैरिएंट में आती है।
  • इस मोटरसाइकिल में आपको 66 kmpl की शानदार माइलेज देखने को मिल जाती है।
  • हीरो Xtreme 125R में LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है।

स्टाइलिश डिज़ाइन और आधुनिक फीचर

xtreme 125r left rear three quarter
हीरो Xtreme 125R

हीरो की Xtreme 125R में आपको स्पोर्टी और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये डिज़ाइन अर्बन ड्राइविंग के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। ये मोटरसाइकिल लौ स्लुंग फूल LED हेडलैंप के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल स्लीक LED विनकर और स्टाइलिश LED टेल लैंप भी देखने को मिल जाते है। ये मोटरसाइकिल मस्कुलर स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक के साथ आती है। ये मोटरसाइकिल न्यूट्रल राइडिंग पोजीशन के साथ आती है।

इस बाइक में आपको स्प्लिट सीट सेटअप देखने को मिल जाता है जो राइडर व् पिल्लीऑन को कम्फर्ट देने के साथ साथ इस बाइक को कंटेम्पररी लुक भी देता है। इस बाइक में आपको अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प देखने को मिल जाते है जैसे की : फायरस्ट्रोम रेड, कोबाल्ट ब्लू और स्टैलियन ब्लैक। हीरो Xtreme 125R भारत के अंदर दो वैरिएंट में देखने को मिल जाती है: हीरो Xtreme 125R IBS और हीरो Xtreme 125R ASB।

दमदार परफॉरमेंस और 66 kmpl की शानदार माइलेज

hero xtreme 125r right side view4
हीरो Xtreme 125R

हीरो की नई Xtreme 125R में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये मोटरसाइकिल सिटी कम्यूटिंग और हाईवे क्रुइसिंग दोनों के लिए बढ़िया है। इस मोटरसाइकिल में 124.7 cc का पावरफुल एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। ये मोटरसाइकिल 11.55 PS की पावर 8250 rpm पे और 10.5 Nm का पीक टार्क 6000 rpm पे पैदा करती है । इस मोटरसाइकिल में आपको 66 kmpl की शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाती है।

विशेषतामूल्य
इंजन क्षमता124.7 cc एयर कूल्ड इंजन
पीक पावर11.55 PS @ 8250 rpm
पीक टार्क10.5 Nm @ 6000 rpm
माइलेज66 kmpl

क्या है कीमत ?

हीरो की Xtreme 125R भारत के अंदर TVS रेडर 125 और हौंडा SP 125 जैसी मोटरसाइकिलो से मुकाबला करती है। हीरो कंपनी की Xtreme 125R बाइक भारत के अंदर बहुत ही किफायती कीमत पे लांच करि गई है। इस मोटरसाइकिल के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹95,000 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। इसके अलावा इसके टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र ₹95,500 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है ।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउन पेमेंट (25%)EMI (₹)
Xtreme 125R IBS₹95,000₹23,750₹1,979
Xtreme 125R ABS₹99,500₹24,875₹2,053

यह भी देखिए: मात्र ₹1.80 लाख की डाउन पेमेंट पर घर लाएं नई Maruti Ertiga 7-सीटर गाडी, जानिए क्या रहेगी EMI

Leave a Comment