जानिए Tata Nexon EV के बेस मॉडल का पूरा EMI प्लान

टाटा नेक्सॉन EV

टाटा मोटर भारत के अंदर एक बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध भारतीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी की शुरुवात 1910 में हुई थी, इस कंपनी का ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में एक बहुत सुनहरा इतिहास रहा है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी गाड़ियों में किफायती कीमत पे बढ़िया सेफ्टी फीचर देने के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर टाटा मोटर हमेशा से ही इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट के डेवलपमेंट में सबसे आगे रही है। भारत के अंदर टाटा मोटर इस एक कार इस वक्त बहुत ही ज्यादा चर्चा में है।

इस कार का नाम टाटा नेक्सॉन EV है। नेक्सॉन EV टाटा की एक लोकप्रिय कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV है, जो की अपने आकर्षक डिज़ाइन, अच्छी परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर के चलते भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। साथ ही इस कार में आपको इसके सेगमेंट में सबसे ज्यादा सेफ्टी फीचर और बढ़िया NCAP रेटिंग देखने को मिल जाती है। आइये जानते है की क्यों है टाटा की यह कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

Tata Nexon EV
Tata Nexon EV

टाटा की नेक्सॉन EV में आपको स्टाइलिश और मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार के इलेक्ट्रिक नेचर को दर्शाता है। इस कार में आपको सिग्नेचर “ह्यूमैनिटी लाइन” डिज़ाइन लांगवेग देखने को मिल जाती है । इस कार में आपको स्लीक कर्व और बोल्ड फ्रंट ग्रिल देखने को मिल जाती है। इस कार के ग्रिल में ही आपको इसका चार्ज पोर्ट भी देखने को मिल जाता है। भारत के अंदर यह कॉम्पैक्ट SUV अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में आती है। इस कार में आपको छे एयर बैग, ABS और EBD जैसे सेफ्टी फीचर भी देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

टाटा नेक्सॉन EV में आपको दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है, जो की इस कार को सिटी ड्राइविंग और हाईवे रन के लिए एक बढ़िया विकल्प बनती है। इस कार में आपको 105 Kw की इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है, जो की इस कार में 143 PS की पावर और 250 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस कार में आपको 0 से 100 kmph की रफ़्तार मत्र 8.9 सेकंड में पूरी होती हुई देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको दो प्रकार की बैटरी एक विकल्प देखने को मिल जाते है : 30.2 kwh की बैटरी जो की 315 km की रेंज देती है और 40.5 kwh की बैटरी, जो की 463 Km की रेंज देती है।

विशेषताएँविवरण
इलेक्ट्रिक मोटर105 kW
पावर143 PS
पीक टार्क250 Nm
एक्सेलरेशन (0-100 kmph)8.9 सेकंड
बैटरी क्षमता30.2 kWh (315 km रेंज), 40.5 kWh (463 km रेंज)

कीमत और डिस्काउंट

टाटा नेक्सॉन EV भारत के अंदर एक आकर्षक विकल्प के रूप में सामने आती है, क्युकी इस कार में आपको इनोवेशन, डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी का शानदार मेल देखें को मिल जाता है। टाटा की यह लोकप्रिय कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹14.49 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹19.49 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

अगर आप भी एक सेफ्टी फीचर से लोडेड कॉम्पैक्ट SUV की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए टाटा की नेक्सॉन EV एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। टाटा नेक्सॉन EV पे आपको इस वक्त ₹75000 रुपए तक का लाभ इसके हर के वैरिएंट पे देखने को मिल जा रहा है, जिसमे की ₹50000 रुपए का कॅश डिस्काउंट, ₹20000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और ₹5000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

यह भी देखिए: केवल ₹3,400 की EMI पर ख़रीदन 250Km रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक

Leave a Comment