नई सिट्रोएन C3 जल्द अपग्रेडेड फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च होगी, पूरी डिटेल जानिए

सिट्रोएन C3 को जल्द मिलेंगे जरुरी फीचर्स, 2025 में आएगा फेसलिफ्ट

फ्रेंच कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन ने भारत में अपनी C-Cubed प्रोग्राम के अंडर दो मास-सेगमेंट मॉडल – सिट्रोएन C3 और C3 एयरक्रॉस को लॉन्च किया है। लेकिन अभी तक ये कारें भारतीय बाजार में अपनी धाक जमाने में कामयाब नहीं हो पाई हैं। इन मॉडलों की सेल्स पोटेंशियल को लिमिट करने वाला एक फैक्टर छोटा डीलर नेटवर्क है, वहीं दूसरी बड़ी कमी है लॅक ऑफ़ फीचर है। यहाँ तक कि कंपनी की मिड-साइज़ SUV, C3 एयरक्रॉस में भी ऑटोमाटिक AC और फोल्डेबल के फ़ोब जैसे फीचर्स नहीं मिलते थे।

जुलाई तक मिलेगा ऑटोमाटिक AC, फेसलिफ्ट से पहले और भी फीचर्स आने वाले हैं

नई सिट्रोएन C3 जल्द अपग्रेडेड फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च होगी, पूरी डिटेल जानिए
Source: Car Magazine

दिल्ली में ऑटोमोटिव मीडिया से बात करते हुए, स्टेलंटिस इंडिया और एशिया पैसिफिक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अश्वनी मुप्पसानी ने कहा, “हमें पता है कि हमने कुछ जरूरी फीचर्स देने में चूक की है, लेकिन हम बहुत जल्दी इन कमियों को दूर करने पर काम कर रहे हैं। हमारी टीम बहुत तेजी से काम कर रही है और आप जल्द ही इसे देखेंगे।”

हालांकि एक एक्सटेंसिव फेसलिफ्ट मॉडल अगले साल आने वाला है, मुप्पसानी का कहना है कि वह बेसिक चीजों को ठीक करने के लिए तब तक इंतजार नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि इसी दिशा में इस साल जुलाई तक सिट्रोएन C3 में ऑटोमाटिक AC सिस्टम और उससे भी जल्दी फोल्डेबल के आ जाएगी। कंपनी ने इस पर वॉर फुटिंग पर काम किया है और मुप्पसानी ने पूरे फीचर सेट को शेयर नहीं किया, लेकिन LED हेडलाइट्स जैसी चीजों पर भी काम किया जा रहा है। जैसा कि हमने पहले बताया था। आने वाली C3X इन बेसिक फीचर्स के साथ लॉन्च होगी यही कारण है कि इसके आने में देरी हुई।

अगले साल फेसलिफ्ट वैरिएंट आने की पॉसिबिलिटी

नई सिट्रोएन C3 जल्द अपग्रेडेड फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च होगी, पूरी डिटेल जानिए
Source: Quattroroute

फेसलिफ्ट या MCA (सिट्रोएन की भाषा में मिड साइकल एक्शन) अगले साल आने की संभावना है और यह मौजूदा मॉडल के मुकाबले इनसाइड और आउटसाइड से एक इम्पोर्टेन्ट अपडेट होगा। इन्हें मौजूदा CMP प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा, लेकिन मुप्पसानी का कहना है कि ये देखने में काफी अलग होंगे और टीम कर्रेंटली डिजाइन पर विचार कर रही है।

“अगर आप फ्रांसीसी ब्रांडों को देखें, तो उनकी स्टाइलिंग काफी हद तक अलग होती है और इसलिए हम वर्तमान में डिबेट कर रहे हैं कि हम इसमें से कितना लाना चाहते हैं। हमारे कस्टमर उस फ्रेंच फ्लेयर को तो पसंद करेंगे, लेकिन साथ ही साथ वे बहुत ज्यादा अलग डिजाइन से परेशान भी हो सकते हैं।” वहीं इंटीरियर में भी अपडेट होंगे जिसके बारे में डिटेल मुप्पसानी ने नहीं बताया है।

कस्टमर को मिलेगा बेहतर एक्सपीरियंस

सिट्रोएन यह एडमिट करता है कि उन्होंने अपनी कारों में कुछ जरूरी फीचर्स देने में मिस्टेक की है, लेकिन कंपनी जल्द ही इन कमियों को दूर करने का वादा करती है। आने वाले महीनों में ऑटोमाटिक AC, फोल्डेबल के और पॉसिबल LED हेडलाइट्स जैसे फीचर्स पेश किए जाएंगे। इसके अलावा, 2025 में आने वाला सिट्रोएन C3 फेसलिफ्ट मॉडल डिजाइन और फीचर्स के मामले में मौजूदा मॉडल से काफी बेहतर होगा। ओवरआल, सिनेट्रोन भारतीय बाजार में अपनी पोजीशन मजबूत करने के लिए कदम उठा रही है और कस्टमर को बेहतर एक्सपीरियंस ऑफर करने का प्रयास कर रही है।

यह भी देखिए: टोयोटा जल्द अपनी नई FJ SUV को भारत में लॉन्च करेगी, जानिए कीमत और फीचर

Leave a Comment