अब मात्र ₹8,800 की EMI पर खरीदें Maruti Baleno गाडी, जानिए पूरा प्लान

Maruti Suzuki Baleno अब आपको मिलेगी इतनी किफायती कीमत पर

Maruti Suzuki भारत की सबसे बड़ी व सबसे ज्यादा गाडी बेचने वाली ब्रांड है। इस कंपनी के पास देश में भारी मार्किट शेयर है जो ब्रांड को काफी पावरफुल बनाता है। मारुती सुजुकी ने कुछ साल पहले अपनी एक नई हैचबैक Baleno को लांच किया था जिसको काफी पसंद किया गया। इस गाड़ी में आपको बढ़िया परफॉरमेंस, माइलेज के साथ फीचर भी काफी दमदार मिलते हैं। नई मारुती सुजुकी बलेनो पेट्रोल व CNG फ्यूल ऑप्शन में उपलब्द है जिसके कुल 8 वैरिएंट आते हैं। आइये जानते हैं इस पावरफुल हैचबैक की पूरी डिटेल व देखते हैं क्या रहेगा इसका EMI प्लान।

इंजन, ट्रांसमिशन व माइलेज

Maruti Suzuki Baleno
Maruti Suzuki Baleno

नई मारुती सुजुकी बलेनो में आपको मिलता है एक बढ़िया पावरफुल 1.2-लीटर का 4-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन जो निकालता है 88bhp की पावर और 113NM का टार्क। बलेनो में आपको एक 5-स्पीड मैन्युअल व एक AMT ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलते हैं। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस वाली गाडी है जो आपको काफी बढ़िया अनुभव दे सकती है। अगर बात करें इस गाडी की सेफ्टी की तो इसमें आपको 6-एयर बैग मिलते हैं लेकिन बलेनो को ग्लोबल NCAP सेफ्टी में मात्र 1 स्टार मिला है जो आपको संतुस्टी नहीं देगा।

अगर आपको एक रोजाना के इस्तेमाल के लिए किफायती कीमत और बढ़िया माइलेज वाली गाडी की तलाश है जिसमे स्पेस भी बढ़िया हो तो बलेनो आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है। अगर बात करें इस गाडी की माइलेज की तो पेट्रोल में बलेनो 22.35 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज देती है वहीं अगर इसके CNG वैरिएंट को देखा जाये तो ये आपको 31 किलोमीटर प्रति किलो की माइलेज देगा।

बलेनो में मिलते हैं आधुनिक टेक के फीचर

नई मारुती सुजुकी बलेनो में आपको मिलते हैं एक से बढ़ कर एक प्रीमियम फीचर जो इसको एक प्रीमियम लुक देते हैं। इस गाडी में आपको एक 9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा एप्पल कार प्ले व एंड्राइड ऑटो के साथ। साथ ही इसमें हेड अप डिस्प्ले, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, ABS ब्रेकिंग सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड, पार्क असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं। ये एक फीचर लोडेड गाडी है जो आपको एक प्रीमियम अनुभव दे सकती है।

जानिए क्या रहेगी बलेनो की कीमत

कीमत (ऑन-रोड) बेस मॉडल₹7.64 लाख
डाउन पेमेंट₹2 लाख
किस्त₹8,800
इंटरेस्ट9.0%
टेन्योर7 साल

Leave a Comment