अब Bajaj की नई CNG बाइक को आप भी खरीद सकते हैं आसान EMI प्लान पर

बजाज फ्रीडम 125

बजाज ऑटो एक जानी मानी मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में रिलाएबल और एफ्फिसिएंट टू व्हीलर बनाने के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इस कंपनी को इसके लौ मेन्टेन्स मोटरसाइकिल के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। भारतीय मार्किट में इस वक्त बजाज की नई freedom 125 बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। यह दुनिया की पहेली कमर्सिअली मिलने वाली CNG मोटरसाइकिल है। आइये जानते है की क्यों है यह नई बजाज फ्रीडम 125 इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

बजाज फ्रीडम 125
Bajaj Freedom 125 CNG

बजाज फ्रीडम 125 के डिज़ाइन में आपको कम्फर्ट और प्रक्टिकलिटी पे ज्यादा ध्यान दिया हुआ देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको सिंगल पीस हैंडलबार और सेण्टर सेट फुटपेग देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक में एक रिलैक्स्ड राइडिंग पोस्चर देते है। इस बाइक में आपको 825 mm की सीट हाइट भी देखने को मिल जाती है, जो की हर प्रकार की हाइट वाले राइडरो को चलने में कम्फर्ट देती है। इस बाइक में आपको राइडर और पिल्लिओन दोनों के लिए बढ़िया स्पेस देखने को मिल जाती।

मॉडर्न फीचर

नई आई बजाज फ्रीडम 125 में आपको ड्यूल फ्यूल फंक्शनलिटी देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको 2 किलो का CNG टैंक और 2 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है, जो की राइडर को दोनों ही फ्यूल में से कोई सा भी एक का इस्तेमाल करने की फ्लेक्सिबिलिटी देता है। इस बाइक में आपको इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की एक सेमि डिजिटल यूनिट है और स्पीड, फ्यूल लेवल, ओडोमीटर और ट्रिप मीटर जैसी जानकारी को दिखता है।

दमदार परफॉरमेंस

बजाज फ्रीडम 125
फ्रीडम 125

नई Freedom 125 एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको पावर और परफॉरमेंस की कमी देखने को नहीं मिलती है। यह बाइक 125 cc के सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड CNG इंजन के साथ आती है। इस बाइक में आपको 9.4 bhp की पावर 8000 rpm पे और 9.7 Nm का पीक टार्क 5000 rpm पे देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस बाइक में स्मूथ और एफ्फिसिएंट राइड देता है, जो की रोज़ के कम्यूट के लिए बढ़िया है। इस बाइक में आपको CNG से 103 kg/km की माइलेज और पेट्रोल से 65 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है।

विशेषतामापदंड
इंजन टाइप125 cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड CNG इंजन
पावर9.4 bhp @ 8000 rpm
पीक टार्क9.7 Nm @ 5000 rpm
माइलेज (CNG)103 km/kg
माइलेज (पेट्रोल)65 kmpl

किफायती कीमत

बजाज फ्रीडम 125 भारत के अंदर कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट में एक बहुत ही आकर्षक विकल्प के रूप में सामने आती है। इस बाइक में आपको इको इकोनोमिकल परफॉरमेंस, मॉडर्न स्टाइल और फीचर के कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। अगर आप भी इस वक्त भारत के अंदर अपने लिए एक नई मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए बजाज की यह नई फ्रीडम 125 एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹95,000 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउन पेमेंट (30%)EMI (प्रति माह)
Bajaj Freedom 125 NG04 DrumRs. 95,000Rs. 28,500Rs. 2,532
Bajaj Freedom 125 NG04 Drum LEDRs. 1,05,000Rs. 31,500Rs. 2,803
Bajaj Freedom 125 NG04 Disc LEDRs. 1,10,000Rs. 33,000Rs. 2,937

यह भी देखिए: जानिए सबसे मशहूर Tata Nexon EV की बैटरी बदलवाने में कितना खर्चा आएगा

Leave a Comment