हीरो की नई 2024 अपडेटेड Glamour
हीरो मोटोकॉर्प ने भारत के अंदर अभी हाल ही में अपनी नई मोटरसाइकिल Glamour को लांच किया है। इस मोटरसाइकिल को लेके अभी सभी एंथोसिएस्ट और ग्राहक बहुत ही उत्सुक है। नई हीरो Glamour में आपको स्टाइलिश डिज़ाइन, मॉडर्न फीचर और पावरफुल परफॉरमेंस का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिल जाता है। साथ ही इस मोटरसाइकिल में आपको बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी भी दी गई है। अगर आप भी इस समय में अपने लिए एक नई कम्यूटर मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है। तो हीरो Glamour आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।
आकर्षक डिज़ाइन

नई 2024 हीरो Glamour में आपको मॉडर्न एस्थेटिक और प्रक्टिकलिटी का बढ़िया मेल देखने को मिल जाता है। Hero की नई अपडेटड Glamour में आपको स्ट्राइकिंग ब्लैक मैटेलिक सिल्वर पेंट स्कीम देखने को मिल जाती है। ये न केवल इस मोटरसाइकिल के विसुअल अपील को बढ़ती है बल्कि साथ ही इसको सोफिस्टिकेटेड लुक भी देती है। सटल कर्व और क्लीन लाइन के कारण इस मोटरसाइकिल में आपको मिनिमलिस्ट कम्यूटर स्टाइलिंग देखने को मिल जाती है।
यह मिनिमलिस्ट डिज़ाइन Glamour को कंटेम्पररी एज देती है। हीरो ने अपनी इस अपडेटेड मॉडल में 793 mm की बढ़िया सीट हाइट दी है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको 180 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस भी देखने को मिल जाती है। Glamour में हीरो मोटोकॉर्प ने नए आकर्षक LED हेडलैंप और टेल लाइट का इस्तेमाल किया है। ये नई LED लाइटिंग इस मोटरसाइकिल को मॉडर्न लुक देती है। साथ ही हीरो की ये मोटरसाइकिल भारत के अंदर ड्रम और डिस्क दोनों ही प्रकार की ब्रैकिंग के साथ आती है।
दमदार परफॉरमेंस

नई 2024 हीरो Glamour में आपको स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ साथ बढ़िया परफॉरमेंस भी देखने को मिल जाती है। नई अपडेटेड Glamour के अंदर हीरो कंपनी ने 124.7 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन इस्तेमाल किया है। ये पावरफुल इंजन इस मोटरसाइकिल में 10.72 bhp की पावर 7500 rpm पे और 10.6 Nm का पीक टार्क 6000 rpm पे पैदा करता है। इस मोटरसाइकिल में आपको 12 लीटर का फ्यूल टैंक और चार स्पीड का ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है। हीरो ने अपनी इस मोटरसाइकिल में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन फ्रंट में और ट्विन साइडेड शॉक अब्सॉरबेर रियर में दिया है।
विशेषता | विवरण |
---|---|
इंजन | 124.7 cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन |
पावर | 10.72 bhp @ 7500 rpm |
पीक टार्क | 10.6 Nm @ 6000 rpm |
फ्यूल टैंक क्षमता | 12 लीटर |
ट्रांसमिशन सिस्टम | चार स्पीड |
फ्रंट सस्पेंशन | टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन |
रियर सस्पेंशन | ट्विन साइडेड शॉक अब्सॉरबेर |
किफायती कीमत
हीरो की नई Glamour भारत के अंदर एक बहुत ही बढ़िया विकल्प के रूप में कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट के अंदर सामने आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको परफॉरमेंस, स्टाइल और फीचर का अच्छा कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। साथ ही नई अपडेटेड Glamour को हीरो मोटोकॉर्प ने बहुत ही किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। नई Glamour की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹82,598 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹86,598 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।