अब नई Kia Seltos मिलेगी इतनी कम कीमत और EMI प्लान पर

2024 की नई Kia सेल्टोस

Kia एक साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी फीचर पैक और स्टाइलिश गाड़ियों के लिए जानी जाती है। भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में इस वक्त SUVs की डिमांड बहुत ही ज्यादा तेज़ी से आगे बढ़ रही है। इस बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए किआ ने भारत के अंदर अपनी शुरुवात सेल्टोस नाम की गाडी के साथ करि थी।

Kia सेल्टोस एक मिड साइज कॉम्पैक्ट SUV है। इस कर में आपको डिज़ाइन, टेक्नोलॉजी और परफॉरमेंस का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। किआ ने अभी सेल्टोस SUV की बढ़ती लोकप्रियता को देख भारत के अंदर हाल ही में अभी नई 2024 किआ सेल्टोस को लांच किया है। अगर आप भी आपके लिए एक नई SUV की तलाश में है, तो किआ की सेल्टोस आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

नई किआ सेल्टोस
नई Kia सेल्टोस

किआ की नई 2024 सेल्टोस में आपको नए डिज़ाइन का एक्सटेरियर देखने को मिल जाता है। इस कार के फ्रंट में आपको नई सिग्नेचर ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की नेर्फिंग डिज़ाइन के साथ आती है । इस कार में आपको नई डिज़ाइन की हेडलाइट भी दी गई है। इसके अलावा इस कार में के बम्पर को भी रिडिजाइन किया गया है। इस कार में आपको चौड़ा स्टान्स देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को एग्रेसिव लुक देता है।

दमदार परफॉरमेंस

2024 किआ सेल्टोस में आपको दो प्रकार के इंजन के विकल्प देखने को मिल जाते है : 2 लीटर का चार सिलिंडर वाला इंजन, जो की 146 hp की पावर पैदा करता है । और 1.6 लीटर का टर्बो चार्ज चार सिलिंडर वाला इंजन, जो की 195 hp की पावर पैदा करता है। इस कार में आपको 2 लीटर वाले इंजन में CVT ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है। वही इसके 1.6 लीटर वाले इंजन की बात करे, तो वह आपको 8 स्पीड का आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है।

विशेषताकिआ सेल्टोस
इंजन2 लीटर चार सिलिंडर
पावर146 HP
ट्रांसमिशनCVT ट्रांसमिशन
इंजन1.6 लीटर चार सिलिंडर
पावर195 HP
ट्रांसमिशन8 स्पीड का आटोमेटिक ट्रांसमिशन

किफायती कीमत

नई किआ सेल्टोस
नई किआ सेल्टोस

2024 की नई किआ सेल्टोस में आपको अब पहले से भी ज्यादा आकर्षक डिज़ाइन, परफॉरमेंस और फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस कार को किआ कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹10.90 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹20.30 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

संस्करणएक्स-शोरूम मूल्य (लाख रुपये में)डाउन पेमेंट (20%) (लाख रुपये में)EMI(₹)
एचटीई 1.5 पेट्रोल एमटी10.902.1818,000
एचटीके 1.5 पेट्रोल एमटी12.092.4220,000
एचटीके प्लस 1.5 पेट्रोल आईएमटी13.192.6422,000
एचटीएक्स 1.5 पेट्रोल आईवीटी14.492.9024,000
एचटीएक्स प्लस 1.5 पेट्रोल जी15.093.0225,000
जीटीएक्स प्लस 1.5 डीजल एटी19.293.8632,000
एक्स-लाइन 1.6 टर्बो जीसीटी19.703.9433,000
एक्स-लाइन डीजल एटी20.304.0634,000

यह भी देखिए: अब भारत में लांच होंगी 4 बिलकुल नई हैचबैक कार, Maruti से लेकर Tata तक

Leave a Comment