Bajaj Pulsar 125 बाइक में आपको मिलेगी बढ़िया माइलेज के साथ आधुनिक फीचर
बजाज पल्सर 125 बाइक भारत के अंदर एक लोकप्रिय अर्बन कम्यूटर मोटरसाइकिल है। इस 125cc पल्सर बाइक को भारत के अंदर इसकी परफॉरमेंस, स्टाइल और अफ्फोर्डेबिलिटी के लिए ग्राहकों दवारा बहुत पसंद किया जाता है। Pulsar सीरीज भारत के अंदर बजाज कंपनी के लिए हमेशा से ही एक लोकप्रिय सीरीज रही है। Pulsar 125 इस सीरीज में एक एंट्री लेवल मोटरसाइकिल के तौर से आती है। आइये जानते हैं क्या है इस प्रीमियम मोटरसाइकिल में ख़ास व जानते हैं क्या रहेगी इसकी कीमत व पूरा EMI प्लान।
इंजन व परफॉरमेंस
नई बजाज Pulsar 125 बाइक के अंदर पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। ये नई पल्सर मोटरसाइकिल 124.4 cc दमदार इंजन इस्तेमाल करती है जो निकालता है11.8 PS की पावर 8500 rpm पर और 10.8 Nm का पीक टार्क 6500 rpm पर पैदा करता है। नई बजाज पल्सर 125 बाइक में आपको मिलती है 51.46 किलोमीटर प्रतिलीटर की बढ़िया माइलेज जो आपके रोजाना के इस्तेमाल में काफी किफायती रहने वाली है। अगर बात करें इस बाइक की टॉप स्पीड की तो ये 112 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड भी दी गई है। पल्सर 125 एक बढ़िया किफायती कीमत की बाइक है जो आपको काफी बढ़िया अनुभव देगी।
मिलते हैं आधुनिक फीचर और प्रीमियम डिज़ाइन
बजाज पल्सर 125 बाइक स्टाइलिश और फंक्शनल डिज़ाइन का कॉम्बिनेशन साथ लाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको कंटेम्पोरर एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल मस्कुलर और एग्रेसिव स्टान्स के साथ आती है। बजाज पल्सर 125 स्लीक लाइन और स्पोर्टी अपील के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल के अंदर मस्कुलर फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। ये फ्यूल टैंक इस मोटरसाइकिल को मार्किट में मौजूद इसी सेगमेंट की अन्य मोटरसाइकिलो से अलग दिखाता है।
बजाज की पल्सर 125 बाइक में राइडर व् पिल्लिओं को आरामदायक राइड का अनुभव देने के लिए कई फीचर दिए गए है। जैसे इस मोटरसाइकिल में आपको USB चार्जिंग पोर्ट देखने को मिलता है। साथ ही बजाज पल्सर 125 इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आती है जहा आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको टेलीस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक अब्सॉरबेर सस्पेंशन सेटअप देखने को मिल जाता है।
जानिए क्या रहेगा इस बाइक का पूरा EMI प्लान
वेरिएंट | एक्स-शोरूम कीमत | डाउन पेमेंट (25%) | EMI |
---|---|---|---|
Pulsar 125 नियोन सिंगल सीट | ₹81,843 | ₹20,461 | ₹1,303 |
Pulsar 125 कार्बन फाइबर सिंगल सीट | ₹92,883 | ₹23,221 | ₹1,480 |
Pulsar 125 कार्बन फाइबर स्प्लिट सीट | ₹97,133 | ₹24,283 | ₹1,548 |
यह भी देखिए: जानिए क्या थी 1986 में Royal Enfield Bullet 350 मोटरसाइकिल की कीमत – बिल देख चौंक जाएंगे आप