ओला के नए S1 प्रो जनरेशन-2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है 194 किलोमीटर की लम्बी रेंज
भारत में आज इलेक्ट्रिक व्हीकल की मार्किट काफी तेज़ी से बढ़ रही है व दिन प्रतिदिन नए नए ऑफर और सब्सिडी प्लान ग्राहकों को इनकी और आकर्षित कर रहे हैं। ओला देश की सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर है जिनके स्कूटर लोग सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। पिछले सालों से ओला के स्कूटर भारत में हर महीने सबसे ज्यादा बिकते हैं व कंपनी के नए नए ऑफर लोगों को ज्यादा आकर्षित करते हैं अब त्योहारों के मोके पर ब्रांड काफी सारे ऑफर लेकर आई अपने सभी S1 सीरीज के स्कूटरों पर। कंपनी ने इस सेल का नाम बॉस (BOSS) रखा है जिसमे आपको ढेरों ऑफर व बढ़िया डील मिलेगी।
ओला इलेक्ट्रिक अपनी बॉस सेल में स्कूटरों पर ₹20,000 रुपए तक की छूट और ₹25,000 रुपए की फायदे दे रही है जिसके बाद इनके स्कूटरों को खरीदना काफी आसान हो गया है। ब्रांड का सबसे पावरफुल स्कूटर S1 प्रो अब आपको ₹1,14,999 रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत पर मिलेगा वहीं बात करें इनके दूसरे वैरिएंट की तो S1X अब आपको ₹74,999 रुपए और S1 एयर ₹1,00,499 रुपए की शुरुवाती कीमत पर मिल जाएगा। कंपनी अब स्कूटरों पर 8 साल की वारंटी, MoveOS प्लस अपडेट, फाइनेंस पर 5% का डिस्काउंट और इन्ही के साथ काफी सारे फायदे दे रही है। आप इन ऑफर की पूरी जानकारी कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से ले सकते हैं।
194km रेंज के साथ मिलेगी तगड़ी परफॉरमेंस

ओला इलेक्ट्रिक का सबसे पावरफुल स्कूटर अभी S1 प्रो जनरेशन-2 है जिसमे आपको प्रीमियम फीचर के साथ हाई-परफॉरमेंस भी मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 5500W की पावरफुल BLDC हब-माउंटेड मोटर मिलती है जो 11kW की पीक पावर निकालने में सक्षम है। इस मोटर के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक तगड़ी अक्सेलरेशन के साथ 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है जो इसको देश का सबसे ज्यादा स्पीड वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है।
ओला के नए S1 प्रो जनरेशन-2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में देती है सबसे प्रीमियम 4kW की लिथियम-आयन बैटरी पैक जो स्कूटर को एक बार पूरा चार्ज करने पर 194 किलोमीटर की लम्बी IDC रेंज देती है। इस स्कूटर में आपको 160 किलोमीटर से अधिक रियल वर्ल्ड रेंज मिलती है जो आपके रोजाना के कामों के लिए काफी बढ़िया है। केवल इतना ही नहीं कंपनी आपको इस स्कूटर के साथ 8-साल की वारंटी भी देती है 80,000 किलोमीटर तक। आप इसके किलोमीटर बढ़वा भी सकते हैं कुछ एक्स्ट्रा पैसे भर कर।
S1 प्रो में मिलते हैं सबसे आधुनिक फीचर
ओला के S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको प्रीमियम फीचर मिलते हैं जो इसको काफी आधुनिक व लक्ज़री इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाते हैं। इसमें आपको मिल जाती है सबसे आधुनिक 7-इंच की टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले जिसके साथ आपको मोबाइल कनेक्टिविटी का ऑप्शन भी मिल जाएगा। इस स्कूटर में आपको अपने मोबाइल के कॉल व मैसेज की पूरी डिटेल व साथ में जीपीएस नेविगेशन, ओला मैप, म्यूजिक प्लेयर, गेम व ढेरों फीचर मिल जाते हैं। कंपनी इस स्क्रीन में आपको पासवर्ड का भी ऑप्शन देती है जो स्कूटर को कीलेस एंट्री के लिए सक्षम बनाती है।
ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर इसको एक प्रीमियम व्हीकल बनाया जो इसे एक तगड़ी रोड-प्रेजेंस देता है। S1 प्रो में आपको तीन राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स मोड, कीलेस एंट्री, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, USB चार्जर, LED लाइट, बड़ा बूट स्पेस, फास्ट चार्जर, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, व और भी आधुनिक फीचर मिलते हैं। अगर आपको एक प्रीमियम व हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।