Top 4 Powerful Bike जो मिलेंगे ₹5 लाख से कम कीमत पर

5 लाख के अंदर आने वाली सबसे पावरफुल मोटरसाइकिल

भारत के अंदर मोटरसाइकिल मार्किट में अगर ₹5 लाख तक के बजट का सेगमेंट देखा जाये, तो इसमें आपको अनेक प्रकार की मोटरसाइकिल देखने को मिल जाती है। लेकिन जब बात एड्रेनालाईन की छह रखे वालो की आती है, तो सवाल एहि उठता है की कोनसी मोटरसाइकिल इन सभी विकल्पों में से सबसे बढ़िया रहेगी। जो की ग्राहकों को पंची परफॉरमेंस देगी। आइये जानते है की कोनसी है वो सबसे ज्यादा पावरफुल मोटरसाइकिल जो भारत के अंदर मत्र ₹5 लाख रुपए से कमी की कीमत पे देखने को मिल जाती है।

1. अप्रिलिअ RS 457

RS457
RS457

अप्रिलिअ एक लीजेंडरी इतालियन मोटरसाइकिल ब्रांड है, जो की अपनी परफॉरमेंस ओरिएंटेड मोटरसाइकिल के लिए जाना जाता है। भारत के अंदर इस कंपनी की RS 457 इस सूचि में सबसे ऊपर आती है। इस बाइक में आपको स्ट्राइकिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको ट्रैक प्रेरित फायरिंग देखने को मिल जाती है, जो की इस मोटरसाइकिल को एग्रेसिव स्टान्स देती है। इस बाइक में आपको 47.6 hp की पावर देखने को मिल जाती है।

2. रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650

Royal Enfield Interceptor 650
Royal Enfield Interceptor 650

रॉयल एनफील्ड एक भारतीय मोटरसाइकिल ब्रांड है, जो की अपनी क्लासिक डिज़ाइन वाली मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर RE इंटरसेप्टर 650 इस सूचि में दूसरे इस्थान पे आती है। इस बाइक में आपको टाइमलेस्स कैफ़े रेसर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको टेअर ड्राप फ्यूल टैंक भी दिया गया है। यह बाइक में आपको 648 cc का इंजन देखने को मिल जाता है, जो की 47.5 hp की पावर पैदा करता है। इस बाइक में आपको फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे मॉडर्न फीचर भी दिए गए है।

3. KTM 390 Duke

KTM Duke 390
KTM Duke 390

KTM एक जानी मानी ऑस्ट्रियन मोटरसाइकिल ब्रांड है, जो की अपनी हाई परफॉरमेंस मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इस कंपनी की 390 duke इस सूचि में तीसरा इस्थान लेती है । इस बाइक में आपको शार्प, स्ट्रीट फाइटर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको लाइट वेट ट्रेलिस फ्रेम देखने को मिल जाता है। यह बाइक अपराइट राइडिंग पोजीशन के साथ आती है । बाइक में आपको KTM ने 373 cc का इंजन दिया है। यह पावरफुल इंजन इस बाइक में 43.5 hp की पावर पैदा करता है।

4. यामाहा MT 03

Yamaha MT03
Yamaha MT03

यामाहा एक जानी मानी जापानीज जायंट है। यह कंपनी अपनी मोटरसाइकिल की रेलिएबलिटी और रेफिनेमेंट के लिए जानी जाती है। इस कंपनी की MT 03 इस सूचि में चौथे इस्थान पे आती है । इस बाइक में आपको फीचर, परफॉरमेंस और डिज़ाइन का बढ़िए बैलेंस देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक और ABS जैसे फीचर देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 321 cc का इंजन दिया गया है, जो की 41.4 hp की पावर इस बाइक में पैदा करता है।

यह भी देखिए: 600km रेंज के साथ KIA की नई इलेक्ट्रिक कार हुई लांच, जानिए बढ़िया कीमत

Leave a Comment