सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार
भारत के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ती ही चली जा रही है। इस बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए कई मैन्युफैक्चरर अपनी अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भारतीय मार्किट में लांच कर रहे है। ऐसा करने से इलेक्ट्रिक व्हीकल स्पेस भी बहुत ज्यादा क्लटरड होगया है। अगर आप भारत के अंदर अपने लिए एक किफायती इलेक्ट्रिक व्हीकल की तलाश कर रहे है , तो कोनसी लेना सही होगा इसका चयन करना अब बहुत मुशील हो चूका है। तो आइये जानते है की कोनसी है भारत के अंदर सबसे ज्यादा किफायती इलेक्ट्रिक कार।
1. MG कॉमेट EV
MG की नई कॉमेट EV इस वक्त भारत के अंदर किफायती इलेक्ट्रिक कार के रेस में सबसे आगे चल रही है। इस कार को 2024 में लांच किया गया था। यह एक कॉम्पैक्ट सिटी कार है, जो की अर्बन कम्यूट के लिए एक बढ़िया विकल्प के रूप में सामने आती है । इस कार में आपको मॉडर्न और स्टाइलिश डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह कार स्लीक बॉडी लाइन और डायनामिक हेडलाइट के साथ आती है । इस कार में आपको क्रोम की ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की इस कार में कंटेम्पररी वाइब देती है।
इस कार में आपको कॉम्पैक्ट साइज के बावजूद बढ़िया परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। यह कार 42 PS की पीक पावर और 103 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस कार में आपको 17.3 kwh की बैटरी और 230 km की रेंज एक सिंगल चार्ज में देखने को मिल जाती है । इसके अलावा इस कार में आपको 3.3 kw का होम चार्जर भी देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को सात घंटे में पूरा चार्ज कर देता है। इस कार में आपको ड्यूल एयर बैग, ABS और EBD जैसे फीचर भी देखने को मिल जाते है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹7.98 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।
2. टाटा टिआगो EV
भारतीय मार्किट के अंदर टाटा मोटर एक जानी मानी इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर है, इस कंपनी की टिआगो EV एक बहुत ही लोकप्रिय इलेक्ट्रिक हैचबैक है। इस कार में आपको अफ्फोर्डेबिलिटी, प्रक्टिकलिटी और परफॉरमेंस का शानदार ब्लेंड देखने को मिल जाता है। यह कार 19.2 Kwh और 24 Kwh के दो अलग अलग बैटरी विकल्प के साथ आती है। इस कार में आपको 250 km से लेके 315 km तक की रेंज इसके बैटरी विकल्प अनुसार देखने को मिल जाती है। इस कार को आप DC फ़ास्ट चार्जर के मदद से मत्र 57 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज कर सकते है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹8.69 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है ।
3. टाटा पंच EV
टाटा की पंच भारतीय कॉम्पैक्ट SUV मार्किट में एक बहुत ही लोकप्रिय कार है। इस कार के इलेक्ट्रिक अवतार टाटा पंच EV को भी भारतीय ग्राहकों दवारा बहुत पसंद किया गया है। इस कार में आपको इसके पेट्रोल पावर कॉउंटरपार्ट जैसा ही डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 25 Kwh और 35 Kwh के बैटरी के दो विकल्प देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको इसके 315 से लेके 450 km तक की बढ़िया रेंज देखने को मिल जाती है। यह कार भारत के अंदर मत्र ₹10.99 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे मिलना शुरू हो जाती है।
4. Citroen eC3
Citroen eC3 भारत के अंदर 2024 में लांच की गई थी। यह एक फ्रेंच कर्माकर सिट्रोएन दवारा बनाई गई कार है। इस कार में आपको स्टाइलिश डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर का अनोखा ब्लेंड देखने को मिल जाता है। ये कार में आपको मिनी SUV जैसा स्टान्स देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको स्पेसियस और एयरी फील वाला आरामदायक केबिन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 29.2 kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की इस कार में 320 km की रेंज देती है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹11.61 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।
5. टाटा Tigor EV
Tigor EV भारत के अंदर एक बहुत ही लोकप्रिय इलेक्ट्रिक सेडान कार है । इस कार में आपको कम्फर्टेबले और प्रैक्टिकल फीचर देखने को मिल जाते है । इस कार में आपको Tigor जैसा ही स्टाइलिश डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की थोड़े बहुत बदलाव के साथ आता है। इस कार में आपको 19.2 kwh की और 24 Kwh की बैटरी के दो विकल्प देखने को मिल जाते है। जहा इसमें आपको छोटी बैटरी के साथ 250 km की रेंज और बड़ी बैटरी के साथ 315 km की शानदार रेंज देखने को मिल जाती है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹12.50 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है ।
यह भी देखिए: 650Km रेंज के साथ भारत में लांच हुई सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक सेडान, जो मिलेगी आसान कीमत पर