Automaxx DL One इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगी 110Km तक की रेंज
इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मार्किट आज देश में काफी बढ़िया तरीके से बढ़ रही है जिसका कारण है इनकी बढ़िया परफॉरमेंस, लम्बी रेंज और आधुनिक टेक के फीचर। अब आपके पास ढ़ेरों ऑप्शन है चाहे आप हाई-परफॉरमेंस इ-स्कूटर खरीदें या फिर किफायती कीमत वाला नॉमिनल स्कूटर। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं वो बिलकुल नया Automaxx DL One इ-स्कूटर है जो काफी बढ़िया व किफायती कीमत पर बढ़िया परफॉरमेंस के साथ आता है। आइये जानते हैं इस व्हीकल की पूरी डिटेल।
हाई-परफॉरमेंस मोटर व बैटरी

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं दो वैरिएंट जिनमे खास बैटरी का फ़र्क़ है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी एक पावरफुल 250W की BLDC मोटर जो स्कूटर को 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देगी। वही बैटरी की बात करें तो इसमें आ जाती है एक 70 किलोमीटर रेंज वाली बैटरी बेस मॉडल में व 110Km रेंज वाली टॉप स्पेस में।
Automaxx DL One के दोनों ही वैरिएंट में आपको 250W की मोटर मिलती है जो स्कूटर को एक बढ़िया पावर देती है। साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ आपको एक फास्ट चार्जर भी मिलता है जो केवल 4 घंटों में इसकी बैटरी को पूरी तरह से चार्ज कर देता है। ये एक प्रीमियम बिल्ट क्वालिटी का व्हीकल है जो आपके रोजाना के कामों में बढ़िया साथ दे सकता है।
मिलते हैं आधुनिक फीचर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको काफी नॉमिनल फीचर देखने को मिलते हैं जो इसको प्रीमियम लुक तो देते ही हैं साथ ही आपकी जरुरत को भी पूरा करते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी एक बढ़िया LCD डिस्प्ले, LED लाइट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, पुश बटन स्टार्ट, रिमोट अनलॉक, USB चार्जर, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, व बड़ी बूट स्पेस। ये एक प्रीमियम व्हीकल है जो आपके रोजाना के कामों में काफी बढ़िया रहने वाला है।
जानिए क्या रहेगी कीमत
इस नए Automaxx DL One इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत शुरू होती है मात्र ₹40,999 रुपए एक्स-शोरूम से जो की एक काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार के व्हीकल के लिए। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से बुक करवा सकते हैं जिसके बाद कंपनी बोहोत जल्द इसको आपके घर डिलीवर कर देगी।
यह भी देखिए: Fortuner का भौकाल ख़तम करने Hyundai लांच करेगी अपनी नई 7-सीटर SUV