461Km रेंज के साथ मिलेगी नई MG ZS इलेक्ट्रिक SUV, जानिए EMI प्लान

MG मोटर की ZS EV

भारत के अंदर जब भी किफायती और मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लोडेड कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV की बात की जाती है, तब MG की ZS EV का नाम हमेशा से ही सभी ग्राहकों और ऑटोमोबाइल एंथोसिएस्ट के मान में आता है। MG एक चीनी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जो की जो की इस वक्त SAIC मोटर कारपोरेशन की ही एक सब्सिडरी कंपनी है। MG की ZS EV को भारतीय ग्राहकों दवारा इसकी प्रक्टिकलिटी, कम्फर्ट और शून्य एमिशन मोटरिंग के लिए पसंद किया जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

ZS EV
ZS EV

MG की नई ZS EV में आपको स्टाइलिश और कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको फ्रंट में बंद ग्रिल देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको स्लीक LED हेडलाइट DRLs के साथ देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको डायनामिक लाइन और वाइड स्टान्स देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को स्पोर्टी और अस्सेर्टिव लुक देता है । इस कार में आपको स्पेसियस और आरामदायक इंटीरियर देखने को मिल जाता है।

इस कार के केबिन में आपको प्रेमम ब्लैक और ग्रे थीम देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको बढ़िया डिज़ाइन का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको नेविगेशन, ऑडियो और क्लाइमेट कण्ट्रोल जैसे फीचर भी देखने को मिल जाते है। वही अगर सेफ्टी फीचर की बात की जाये, तो इस कार में आपको छे एयर बैग, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, ABS और EBD जैसे फीचर देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

ZS EV
ZS EV

MG की ZS EV में आपको परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। यह पावरफुल मोटर इस कार में 177 PS की पावर और 280 NM का पीक टार्क पैदा करती है। इस कार में आपको 0 से 100 kmph की टॉप स्पीड मत्र 8.5 सेकंड में पूरी होती देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको 50.3 kwh की लिथियम आयन बैटरी भी दी गई है । इस कार में आपको 461 km की शानदार रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है। यह कार फ़ास्ट चार्जिंग के मदद से मत्र 60 मिनट में 0 से 80% तक पूरी चार्ज की जा सकती है।

पैरामीटरविवरण
नामMG ZS EV
मोटरपरमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर
पावर177 पीएस
टॉर्क280 एनएम
टॉप स्पीड0 से 100 किलोमीटर/घंटा
समय8.5 सेकंड
बैटरी क्षमता50.3 किलोवॉट-घंटे
रेंज461 किलोमीटर
चार्जिंग समय60 मिनट
फास्ट चार्जिंग0 से 80% तक पूरी चार्ज

किफायती कीमत

MG मोटर ने भारत के अंदर अपने कदम जबसे रखे है, तबसे लेके आज तक इस कंपनी ने हमेशा से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। MG की यह कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV भी भारत में बहुत ही ज्यादा एग्रेसिव कीमत पे लांच की गई है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹18.98 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹25.20 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (रूपये में लाख)25% डाउन पेमेंट (रूपये में लाख)मासिक EMI (रूपये में)
ZS EV एक्ज़ीक्यूटिव18.984.7431,633
ZS EV एक्साइट प्रो19.984.9933,300
ZS EV एक्सक्लूसिव प्लस23.985.9939,967
ZS EV 100 साल का सीमित संस्करण24.186.0540,300
ZS EV एक्सक्लूसिव प्लस डीटी24.206.0540,333
ZS EV एसेंस24.986.2541,633
ZS EV एसेंस डीटी25.206.3042,000

यह भी देखिए: Royal Enfield की नई 450cc बाइक होगी इस दिन लांच, जानिए किफायती कीमत

Leave a Comment