MG की नई Windsor EV
भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में इस वक्त सभी ऑटोमोबाइल एंथोसिएस्ट और ग्राहक एक नई इलेक्ट्रिक कार के लांच का इंतज़ार कर रहे है। भारत के अंदर MG मोटर जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को लांच करेगी। MG ग्लोबली एक जानी मानी और लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। भारत के अंदर इस कंपनी की गाड़ियों को एडवांस फीचर और बोल्ड स्टाइलिश लुक के चलते पसंद किया जाता है। MG ने भारत के अंदर तेज़ी से बढ़ते हुए इलेक्ट्रिक कार मार्किट को देख अपनी नई विंडसर EV को लांच करने का सोचा है। आइये जानते है की क्यों है MG Windsor EV इतनी खास ।
आकर्षक डिज़ाइन

नई MG Windsor EV में आपको एस्थेटिक और फंक्शनलिटी का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिल जायेगा। ये कार स्लीक और एयरोडायनामिक अकार के साथ आएगी। इस कार का आकर्षक डिज़ाइन रोड पे सभी लोगो को ध्यान इसकी ओर आकर्षित करेगा। MG ने अपनी Windsor EV में कहेसिव और मॉडर्न लुक दिया है। इस कार में आपको फ्लूइड लाइन और कंटूर देखने को मिल जाता है। इसके अलावा MG की ये नई EV LED लाइटिंग सिस्टम के साथ आएगी जहा आपको कनेक्टेड डेटाइम रनिंग लाइट और स्टाइलिश हेडलैंप देखने को मिल जायेंगे ।
ये LED लाइटिंग सिस्टम का न केवल इस कार में विजिबिलिटी ही नहीं बल्कि विसुअल अपील को भी बढ़ाएगा। ये कार स्पेसियस और आरामदायक केबिन के साथ आएगी। कुछ सूत्रों के अनुसार MG अपनी इस कार को डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड प्लेटफार्म पे बनाएगी। इस कार में 4.3 मीटर की लम्बाई और 2700 mm का व्हीलबेस देखने को मिल जायेगा। इस कार में MG फ्लश फिटिंग डोर हैंडल और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर भी देने वाली है।
दमदार परफॉरमेंस

MG की Windsor में आपको पावर और परफॉरमेंस में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलेगी। ये कार कुछ सूत्रों के अनुसार 50.6 kwh की बैटरी के साथ आएगी। इसके अलावा इस कार में आपको पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी। ये इलेक्ट्रिक मोटर MG Windsor में 136 PS की पावर और 200 Nm का पीक टार्क पैदा करके देगी। इसके अलावा ये कार 331 km की शानदार रेंज सिंगल चार्ज में दे पायेगी। DC चार्जिंग के मदद से आप इस कार को मत्र 30 मिनट में 30% से 100% तक पूरा चार्ज कर पाएंगे। वही AC चार्जिंग से ये कार 7 घंटे में 20% से 100% तक पूरी चार्ज हो जाएगी। अभी तक ब्रांड ने इस गाडी की परफॉरमेंस को लेकर पूरी जानकारी नहीं दी है लेकिन कंपनी बोहोत जल्द इसकी पूरी डिटेल बता देती जो हम आपको अपनी वेबसाइट के माध्यम से देंगे।
विशेषता | विवरण |
---|---|
बैटरी क्षमता | 50.6 kWh |
इलेक्ट्रिक मोटर पावर | 136 PS |
पीक टार्क | 200 Nm |
रेंज | 331 km |
DC चार्जिंग (30% से 100%) | 30 मिनट |
AC चार्जिंग (20% से 100%) | 7 घंटे |
क्या होगी कीमत
MG कंपनी अपनी इस नई इलेक्ट्रिक कार को भारत के अंदर टाटा नेक्सॉन EV और महिंद्रा XUV400 जैसी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को टक्कर देने के लिए लांच करेगी। MG की Windsor भारत के अंदर MG कंपनी की हर एक अन्य गाडी के तरह बहुत किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच होती देखने को मिलेगी। इस कार की कीमत को लेके अभी तक कंपनी दवारा कोई भी ऑफिसियल जानकारी दी नहीं गई है। लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार ये कार भारत में मत्र ₹20 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे देखने को मिल जाएगी।