सबसे पहले देखिए नई MG Windsor EV के सभी वैरिएंट की कीमत और पूरा EMI प्लान

MG की Windsor EV

MG मोटर दुनिया भर के ऑटोमोबाइल मार्किट में एक जानी मानी कार मैन्युफैक्चरर है। ये एक चीनी कार कंपनी है जो भारत के अंदर भी बहुत पसंद की जाती है। MG मोटर की गाड़ियों को सभी ग्राहकों और ऑटोमोबाइल एंथोसिएस्ट दवार इनकी टेक्नोलॉजी और फीचर के लिए पसंद किया जाता है। भारत के अंदर ये कार कंपनी अपने लाइनअप को बढ़ाते हुए अभी हाल ही में अपनी नई कार को लांच करि है। इस कार का नाम MG Windsor EV है। ये एक इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर है।

इस कार में आप पांच लोगो को बड़े आराम से बैठा के सफर कर सकते है। Windsor EV भारत के अंदर MG कंपनी की ZS EV और Comet EV के बाद अब तीसरी इलेक्ट्रिक कार है। ये कार असल में इस कंपनी के टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के प्रति कमिटमेंट को दर्शाती है। अगर आप भी इस वक्त भारतीय मार्किट में अपने लिए एक नई और मॉडर्न फीचर से भरी एक इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की तलाश कर रहे है। तो आपके लिए MG मोटर की Windsor EV एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

5 15
Windsor EV

MG Windsor EV में आपको मॉडर्न और स्ट्राइकिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये कार एयरोडायनामिक प्रोफाइल और कंटेम्पररी एस्थेटिक के साथ आती है। इस कार के एक्सटेरियर में आपको स्लीक लाइन और बोल्ड प्रजेंस देखने को मिल जाती है। इसके अलावा MG की ये कार में फुल LED लाइटिंग दी गई है। Windsor EV में आपको पैनोरमिक गिलास रूफ भी देखने को मिल जाती है जो इस कार के केबिन को स्पेसियस और एयरी होने का अनुभव करने में मदद करती है। इस कार के अंदर 18 इंच के ड्यूल एलाय व्हील का इस्तेमाल किया गया है। जो न केवल विसुअल अपील को बढ़ाता है बल्कि परफॉरमेंस भी बेहतर करने में मदद करता है।

दमदार परफॉरमेंस

Windsor EV
Windsor EV

MG की नई Windsor EV में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये इलेक्ट्रिक कार 38 kwh की लिथियम आयन बैटरी के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर में आपको फ्रंट एक्सेल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। ये पावरफुल मोटर Windsor में 136 PS की पावर और 200 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस कार में आपको 331 km की बढ़िया रेंज भी सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है। इसके अलावा ये कार 120 kmph की टॉप स्पीड के साथ भी आती है। Windsor में आपको चार प्रकार के राइडिंग मोड़ देखने को मिल जाते है : इको, इको+, नार्मल और स्पोर्ट।

विशेषताएँविवरण
बैटरी क्षमता38 kWh लिथियम आयन बैटरी
मोटरफ्रंट एक्सेल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर
पावर उत्पादन136 PS
पीक टॉर्क200 Nm
रेंज331 km
टॉप स्पीड120 kmph
राइडिंग मोड्सइको, इको+, नार्मल, स्पोर्ट

क्या है कीमत

MG की नई Windsor EV भारत एक अंदर एक शानदार इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर SUV है। ये असल में अपने सेगमेंट में एक बढ़िया विकल्प में रूप में सामने आती है। MG कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी हर एक कार क बहुत ही किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। इस कार कंपनी ने अपनी नई Windsor EV के साथ भी ऐसा ही किया है। Windsor EV की कीमत भारत के अंदर बहुत ही कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव राखी गई है। इस कार की कीमत मत्र ₹13.50 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹15.50 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (10%)EMI
Windsor EV Excite₹13.50 लाख₹1,35,000₹25,517
Windsor EV Exclusive₹14.50 लाख₹1,45,000₹27,407
Windsor EV Essence₹15.50 लाख₹1,55,000₹29,297

Leave a Comment