अब मात्र ₹4.99 लाख की कीमत पर मिलेगी नई MG Comet EV, देगी 230Km की लम्बी रेंज

MG Comet EV अब आपको मिलेगी केवल ₹4.99 लाख की आसान कीमत पर

MG Comet EV भारत की सबसे सस्ती व प्रीमियम इलेक्ट्रिक गाडी है जिसकी कीमत अब कंपनी ने और भी ज्यादा कम कर दी है व अब आपको नई Comet EV केवल ₹4.99 लाख की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत पर मिलेगी जो इसको एक कमाल की डील बना देती है। Comet EV एक छोटी हैचबैक गाडी है जिसमे आपको काफी बढ़िया स्पेस व एडवांस टेक के फीचर मिलते हैं। ये इलेक्ट्रिक कार आपके रोजाना के शहर के कामों के लिए बोहोत बढ़िया है व आपको इस गाडी में पार्किंग, परफॉरमेंस व ड्राइविंग कॉस्ट काफी बढ़िया मिलने वाली है।

जानिए MG के नए BaaS प्रोग्राम की पूरी जानकारी

MG ZS EV
MG ZS EV

MG मोटर की बिलकुल नई Windsor EV के साथ ब्रांड अपना बिलकुल नया बैटरी रेंटल प्रोग्राम लेकर आया जहाँ आपको MG Comet EV केवल ₹4.99 लाख रुपए की पड़ेगी व आपको ब्रांड को ₹2.5 रुपए प्रति किलोमीटर देने होंगे। ये कंपनी का बिलकुल नया BaaS प्रोग्राम है जिसका मतलब बैटरी ऐज़ ए सर्विस। ये प्रोग्राम ब्रांड ने अपनी Windsor EV के साथ MG Comet EV और ZS EV में भी दिया जिसके बाद आप इन तीनो गाड़ियों को काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

इसी के साथ आप नई MG ZS EV गाडी को भी केवल ₹13.99 लाख रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको ₹4.5 रुपए प्रति किलोमीटर ZS EV के लिए देने होंगे जो की ₹1 रुपया प्रति किलोमीटर ज्यादा है Windsor EV से। केवल इतना ही नहीं इस नए BaaS प्रोग्राम में आप गाडी की 60% तक की वैल्यू वापस पा सकते हैं 3 साल बाद। MG मोटर के इस प्रोग्राम को काफी बड़ी ब्रांड ने सपोर्ट किया जैसे की बजाज फिनसर्व, हीरो मोटोकॉर्प, विद्युत् और एसोफी ऑटोवेर्ट।

बिना BaaS प्रोग्राम के क्या रहेगी गाड़ियों की कीमत?

MG Comet EV में आपको मिलती है 230 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज वही नई ZS EV में आपको मिलेगी 50.3kWh की बैटरी पैक जिसको एक बार पूरा चार्ज करने पर आपको मिलेगी 461 किलोमीटर की लम्बी रेंज। लेकिन अगर आप MG Comet EV को बिना BaaS प्रोग्राम के खरीदते हैं तो ये गाडी आपको ₹7 लाख रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत पर मिलेगी वही MG ZS EV आपको ₹18.98 रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत पर मिलेगी।

Leave a Comment