MG ने लॉन्च की नई ZS ईवी का मिड-स्पेक वैरिएंट, जानिए कीमत व फीचर

MG ZS ईवी Excite प्रो मिड-स्पेक वेरिएंट

MG मोटर इंडिया ने ZS ईवी की रेंज में एक नया मिड-स्पेक वेरिएंट, Excite प्रो को शामिल किया है। इसकी कीमत ₹19.98 लाख है और MG का दावा है कि यह नया वेरिएंट भारत की ₹20 लाख से कम की इकलौती इलेक्ट्रिक कार है जिसमें डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। यह गाडी सेगमेंट की सबसे प्रीमियम फीचर के साथ आती है जो इसे बाकी कॉम्पिटिटर के मुक़ाबले एक बढ़िया विकल्प बनाता है।

MG ZS ईवी Excite प्रो: नया क्या है?

नया Excite प्रो वेरिएंट बेस ZS ईवी एक्सक्यूटिव से ₹1 लाख ज्यादा महंगा है लेकिन यह नए Exclusive Plus ट्रिम से ₹4 लाख सस्ता है। हालांकि अभी तक Excite प्रो की फीचर लिस्ट का रिवील नहीं किया गया है लेकिन इसमें डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ मिलने की बात कही गई है। आप इसमें बंद हो चुके Excite वेरिएंट के समान ही कम्फर्ट फीचर्स और सेफ्टी इक्विपमेंट की उम्मीद कर सकते हैं।

यह होंगे फीचर

mg-zs-ev-interior-photo
Source: MG India

MG ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों की लाइन-अप में भी बदलाव किया है। अभी भी चार वेरिएंट पेश किए जा रहे हैं, लेकिन Excite ट्रिम को Excite प्रो से बदल दिया गया है, Exclusive को Exclusive Plus कर दिया गया है, और Exclusive Pro को अब एसेन्स कहा जाता है। हर ट्रिम में मिलने वाले फीचर्स पुराने वेरिएंट के बराबर ही होने चाहिए जिसमें टॉप-स्पेक एसेन्स में 360-डिग्री कैमरा, 10.1-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जर, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

सेफ्टी फीचर्स में ADAS, छह एयरबैग, ABS with EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल डिस्ेंट कंट्रोल शामिल हैं। सभी ट्रिम में एक ही 50.3 kWh बैटरी पैक दिया गया है जिसकी ARAI रेंज 461 Km है। साथ ही फ्रंट एक्सल पर लगा 177 hp इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है।

बढ़ती प्रतिस्पर्धा का सामना

mg-zs-ev-in-red-front-side-angle
Source: MG India

टाटा नेक्सॉन ईवी और हाल ही में अपडेट हुई महिंद्रा XUV400 जैसी बढ़ती कम्पटीशन के राइज से ऐसा लगता है कि एमजी मोटर इंडिया यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि उसकी ईवी को खरीदने वालों की कमी न हो। नया एक्साइट प्रो वेरिएंट मौजूदा एक्साइट वेरिएंट के ग्राहकों को टारगेट करता है जो एक अफोर्डेबल ऑप्शन के साथ पैनोरमिक सनरूफ की सुविधा चाहते हैं। यह देखना बाकी है कि क्या यह नया वेरिएंट एमजी को बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद करेगा।

Leave a Comment