230Km रेंज के साथ MG की प्रीमियम इलेक्ट्रिक गाडी मिलेगी इतने आसान EMI पर

MG कॉमेट EV

MG मोटर इंडिया असल में शंघाई की SAIC मोटर्स कारपोरेशन की ही एक सब्सिडरी कंपनी है। यह कंपनी भारत के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल में एक मेजर प्लेयर है। इस कंपनी को भारत के अंदर इनकी एडवांस टेक्नोलॉजी और मॉडर्न डिज़ाइन वाली गाड़ियों के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। MG की कॉमेट EV भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक हैचबैक कार है। आइये जानते है की क्यों है यह कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

MG कॉमेट EV
MG कॉमेट EV

MG कॉमेट EV में आपको क्विर्की और कंटेम्पोररी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को मार्किट में मजूद अन्य इलेक्ट्रिक व्हीकल से अलग बना रहा है। इस कार में आपको ट्रेडिशनल हैचबैक से अलग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको स्लीक, एयरोडायनामिक प्रोफाइल देखने को मिल जाती है, जो की स्मूथ कर्व और शार्प क्रीज़ के साथ आती है। इस कार में आपको फ्रंट में MG की सिग्नेचर ग्रिल देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको LED हेडलैंप भी देखने को मिल जाते है।

मॉडर्न फीचर

कॉम्पैक्ट साइज होने के बाजवूद इस कार में आपको स्पेस और कम्फर्ट की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस कार में आपको पांच सीट का लेआउट देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको बढ़िया लेगरूम और हेडरूम देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको कई मॉडर्न फीचर लोडेड देखने को मिल जाते है, जो की इस कार के ड्राइविंग अनुभव को बड़ा देते है। इस कार में आपको टच स्क्रीन इंफोटेंमेन्ट सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है। इस कार में आपको एयर बैग, ABS और EBD जैसे फीचर देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

MG कॉमेट EV
MG कॉमेट EV

MG कॉमेट EV में आपको प्रैक्टिकल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 41 bhp की पावर और 110 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। यह कार तीन ड्राइविंग मोड के साथ आती है : इको, नार्मल और स्पोर्ट। इस कार में आपको 230 Km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 17.3 kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है।

विशेषणविवरण
इंजनपरमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर
पावर41 bhp
पीक टार्क110 Nm
ड्राइविंग मोडइको, नार्मल, स्पोर्ट
रेंज230 Km (एक सिंगल चार्ज पे)
बैटरी क्षमता17.3 kwh

किफायती कीमत

MG मोटर की कॉमेट EV एक कपलिंग प्रोपोज़िशन है, उन ग्राहकों के लिए जो की अपने लिए एक किफायती और प्रैक्टिकल इलेक्ट्रिक कार की तलाश कर रहे हो। इस कार को MG मोटर ने भारत के अंदर अपनी अन्य गाड़ियों के तरह ही बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। यह कार भारत की सबसे किफायती कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार की सूचि में भी अपना नाम लिखती है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹6.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।

कार मॉडलमूल्य (लाखों में)डाउन पेमेंट (लाखों में)EMI रेंज (प्रति माह)
EV Executive6.991.4013,881
Excite7.981.6015,962
Excite FC8.341.6716,745
Exclusive8.881.7817,763
Exclusive FC9.241.8518,584

यह भी देखिए: महिंद्रा की XUV 3XO जल्द ही होगी भारत के अंदर लांच, जानिए कीमत

Leave a Comment