अब इतनी सस्ती कीमत और आसान EMI पर मिलेगी MG की पावरफुल व लक्ज़री SUV

MG की एस्टर

MG एस्टर एक मिड साइज SUV है, जो की भारत के अंदर 2021 अक्टूबर में लांच की गई थी। इस कार को MG मोटर ने बनाया है, जो की शंघाई ऑटोमोटिव इंडस्ट्री कारपोरेशन की ही एक सब्सिडरी ब्रांड है। असतो में आपको बोल्ड डिज़ाइन, एडवांस फीचर और अच्छी परफॉरमेंस का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। यह कार उन लोगो के लिए एक बढ़िए विकल्प है, जो की टेक सव्वय या स्टाइल कॉन्ससियस है। आइये जानते है की MG की एस्टर क्यों है भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

MG की एस्टर
MG की एस्टर

MG की एस्टर में आपको हेड टूरिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको स्पोर्टी और सोफिसिटिकेशन का कॉम्बिनेशन दिया गया है। इस कार में आपको सिग्नेचर बोल्ड सेलेस्टियल ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की इस कार के फ्रंट को डोमिनेट करती है । इस कार में आपको LED प्रोजेक्टर हेडलैंप देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस कार में आपको LED DRLs भी दी गई है, जो की इस कार में मॉडर्न फ्लेयर लाती है। इस कार में आपको शार्प क्रीज़ इसके बॉडीवर्क में देखने को मिल जाती है, इसके अलावा इस कार में आपको स्लोपिंग रूफलाइन देखने को मिल जाती है।

इस कार में आपको डायनामिक silhouette दिया गया है। इसके अलावा क्रोम विंडो लाइन और स्टाइलिश एलाय व्हील इस कार में प्रीमियम अपील लाते है । इस कार का इंटीरियर भी इसके एक्सटेरियर जैसा ही इम्प्रेसिव है। इस कार में आपको स्पेसियस केबिन दिया गया है , जो की सॉफ टच प्लास्टिक के साथ आता है। इसके अलावा इस कार में आपको टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है। एस्टर भारत के अंदर अनेक रंगो के विकल्प में आती है।

दमदार परफॉरमेंस

MG की एस्टर
MG की एस्टर

MG की एस्टर में आपको दो प्रकार के इंजन विकल्प देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन और 1.3 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन का विकल्प देखने को मिल जाता है। इस कार के नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन में आपको 110 PS की पावर और 144 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। वही इस कार के टर्बो चार्ज वैरिएंट में आपको 140 PS की पावर और 220 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस कार के दोनों ही इंजन विकल्प में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन या 8 स्पीड का आटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिल जाता है।

इंजन विकल्पपावर (PS)टार्क (Nm)ट्रांसमिशन
नैचुरली एस्पिरेटेड 1.5L1101446 स्पीड मैन्युअल
टर्बो चार्ज 1.3L1402208 स्पीड आटोमेटिक

किफायती कीमत

MG की एस्टर भारत के कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में एक बहुत ही बढ़िया विकल्प है। इस कार में आपको इनोवेशन और टेक्नोलॉजी का मेल देखने को मिल जाता है। इस कार को MG ने भारत के अंदर अपनी सभी अन्य गाड़ियों जैसे ही बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹9.98 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹17.90 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

मॉडलकीमत (रुपये)डाउनपेमेंट (30%)EMI (प्रति माह)
Astor Sprint9,98,0002,99,40016,757
Astor Shine11,68,0003,50,40019,562
Astor Select12,98,0003,89,40021,724
Astor Select CVT13,98,0004,19,40023,424
Astor Smart Blackstorm14,48,0004,34,40024,279
Astor Sharp Pro14,61,0004,38,30024,466
Astor 100 Year Limited Edition14,81,0004,44,30024,794
Astor Smart Blackstorm CVT15,77,0004,73,10026,441
Astor Sharp Pro CVT15,88,0004,76,40026,654
Astor 100 Year Limited Edition CVT16,08,0004,82,40026,982
Astor Savvy Pro CVT16,78,0005,03,40028,151
Astor Savvy Pro Sangria CVT16,88,0005,06,40028,364
Astor Savvy Pro Sangria Turbo AT17,90,0005,37,00030,028

यह भी देखिए: भारत की 5 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल गाड़ियां, एवरेज जान चौंक जायेंगे आप

Leave a Comment